Resturant Sealed in Mehrauli: कोविड (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) ने देश में एक बार फिर डर का माहौल बना दिया है. वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले भी बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीच केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने छुट्टियों के दिनों और क्रिसमस-न्यू इयर (Christmas-New year) में होने वाले जश्न को देखते हुए किसी भी तरह की कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई है.
कोरोना संक्रमण के मामले ना बढ़े इसे ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक जगहों (Public Places) पर गैदरिंग को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. इस बीच दिल्ली के महरौली के एक रेस्टोरेंट में कोविड के नियमो की धज्जियां उड़ती देखी गई. कोविड नियमों को तोड़ने और भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने रेस्टोरेंट को सील कर दिया है.
रेस्टोरेंट में 600 लोग थे मौजूद
दरअसल गुरुवार को इस रेस्टोरेंट में देर रात महरौली थाने की टीम ने रेड की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पाया कि यहां 600 लोग मौजूद थे. रेस्टोरेंट में भीड़ काफी ज्यादा थी और कोविड के प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया जा रहा था. जिसे देखते पुलिस ने IPC 188 और 279 के तहत मामला दर्ज कर रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. पुलिस के मुताबित निर्देश के बाद भी भाड़ी मात्रा में भीड़ इकट्ठा कर इस रेस्टोरेंट ने डीडीएम ऑर्डर का उलंघन किया है.
आयोजन या जमावड़े पर रोक
मालूम हो कि क्रिसमस और न्यू इयर को नजदीक आता देख प्रशासन सख्त हो गई है. दिल्ली में फिलहाल ओमिक्रोन और कोरोना के मामलों को देखते हुए क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर रोक लगा दी है. वहीं दिल्ली में रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और बार एक बार फिर 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही खोले जाएंगे.