BJP Attack On Sonia Gandhi: जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच संबंधों का मुद्दा गरमाया हुआ है. सोमवार (9 दिसंबर, 2024) को भाजपा नेता अमित मालवीय कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर खूब आक्रामक हुए. अमित मालवीय ने कहा कि सोनिया गांधी, फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP) फाउंडेशन की सह-अध्यक्ष के रूप में, जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन की ओर से वित्तपोषित एक संगठन से जुड़ी हुई हैं.


अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “सोनिया गांधी जॉर्ज सोरोस की ओर से वित्तपोषित उस संगठन के साथ जुड़ी हुई हैं, जो लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटाने के बाद भारत को खंडित करना चाहता है. आप FDL-AP के उद्देश्यों पर करीब से नजर डालें, तो यह संगठन बहुत ही समस्याग्रस्त है.”


कश्मीरी स्वतंत्रता के आह्वान का भी करती है समर्थन 


फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पैसिफिक (FDL-AP) के बारे में बताते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बाकी संगठनों की तरह ही FDL-AP एक समय में कुछ ही बिंदुओं पर काम करता था. पहले इसने अपना दायरा बढ़ाया फिर लोगों को जोड़ा उसके बाद न्यूक्लियर मामलों पर काम किया. उदाहरण के तौर पर कश्मीर के मुद्दे को लेते हैं. अमित मालवीय ने बताया कि वेबसाइट (FDL-AP) स्पष्ट रूप से कश्मीरी स्वतंत्रता के आह्वान का समर्थन करती है और इसे भारत और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए सबसे अच्छे उपाय के रूप में देखती है.  


अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की तारीफ करती है FDL-AP 


FDL-AP को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “वेबसाइट अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से की प्रशंसा करती है और उनको राजनीतिक कैदी बताती है. हालांकि, शाह इस समय लश्कर ए तैयबा (एलईटी) जैसे पाकिस्तान स्थित समूहों से आतंकी फंड लेने के लिए जेल में बंद हैं. इसके बावजूद FDL-AP शब्बीर शाह को अहिंसक, स्वतंत्रता समर्थक आंदोलन की आवाज बताती है. यह दावा करते हुए कि उनका समूह (जेएंडके डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी) स्वतंत्र कश्मीर के लिए अपने आह्वान में कश्मीरी मुसलमानों, लद्दाखी बौद्धों और जम्मू के हिंदुओं का प्रतिनिधित्व करता है. 






अमित मालवीय ने अपने पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न भी लिखे, जो इस तरह है:


1) सोनिया गांधी एक संरक्षक के रूप में, एक ऐसे संगठन से क्यों जुड़ेंगी जो खुले तौर पर कश्मीर की स्वतंत्रता की वकालत करता है?


2) क्या FDL-AP के लिए उनका समर्थन उसके विचारों के साथ तालमेल का संकेत देता है, जो भारत के टुकड़े करने की दिशा में काम करने वाले व्यक्तियों और आंदोलनों का महिमामंडन करता है?


 अंत में भाजपा नेता ने लिखा कि सोनिया गांधी को इन सवालों का जवाब देना चाहिए.


यह भी पढ़ें- ‘आप करेंगे बिहार-बंगाल पर कब्जा तो क्या हम खाएंगे लॉलीपॉप’, बांग्लादेश को ममता बनर्जी की दो टूक