वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने 4 लाख से अधिक वोटों से बंपर जीत हासिल की है. इतने बड़ी जीत पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. यह जीत कांग्रेस के लिए दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने की दिशा में भी अहम मानी जा रही है. प्रियंका गांधी के आज यानी 28 नवंबर 2024 को संसद में शपथ लिया है. इस शपथ के साथ संसद में गांधी परिवार के तीन सदस्य एक साथ बैठेंगे.
एक्सप्लोरर
Advertisement
'वायनाड से नई मुस्लिम लीग सांसद ने शपथ ली', प्रियंका गांधी के शपथ लेने पर बीजेपी का तंज
BJP IT Cell Amit Malviya on Wayanad Bypoll Result: मालवीय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी ने वायनाड उपचुनाव में जीत हासिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की वायनाड लोकसभा उपचुनाव में जीत पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने तंज कसा है. उन्होंने प्रियंका गांधी की जीत को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, "वायनाड से नई मुस्लिम लीग सांसद ने शपथ ली. गांधी परिवार के लिए ऐतिहासिक क्षण."
मालवीय का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस पार्टी ने वायनाड उपचुनाव में जीत हासिल कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. प्रियंका गांधी के इस चुनाव में खड़े होने और जीतने को कांग्रेस ने एक बड़ी राजनीतिक सफलता बताया है.
New Muslim League MP from Wayanad takes oath. Epoch moment for the Gandhi family.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 28, 2024
राहुल की जीत को प्रियंका ने रखा बरकरार
गौरतलब है कि वायनाड लोकसभा सीट पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पास थी, लेकिन उनकी अमेठी से हार के बाद उन्होंने वायनाड से जीत हासिल की थी. अब प्रियंका गांधी ने यह सीट जीतकर कांग्रेस के लिए इसे बरकरार रखा है. बीजेपी नेता मालवीय के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रिया आ रही है. कांग्रेस समर्थकों ने इसे बीजेपी की हताशा करार दिया है, जबकि बीजेपी समर्थक इसे एक कटाक्ष के रूप में देख रहे हैं.
वायनाड उपचुनाव के नतीजे कैसे रहे?
ये भी पढ़ें:
वक्फ विधेयक पर ममता बनर्जी का हमला, मुस्लिमों के अधिकारों पर संकट! केंद्र पर साधा निशाना
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion