राजस्थान चुनाव से पहले बीजेपी का सोशल मीडिया पर फोकस, कार्यकर्ताओं को सिखाए योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के गुर
BJP Social Media Warriors Workshop: बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने राजस्थान के सोशल मीडिया वॉरियर्स को इसके फायदों और बेहतर इस्तेमाल की जानकारी दी.
BJP Social Media Workshop In Rajasthan: राजस्थान में इस साल के अंत में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी बीजेपी अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार जहां राज्य में महंगाई राहत कैंप लगा रही है. वही बीजेपी ने अपने सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों को चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा है.
यहां पीएम नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव- गांव तक प्रचारित करने का जिम्मा पार्टी के सोशल मीडिया विंग को सौंपा गया है. बीजेपी सोशल मीडिया सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने बुधवार (26 अप्रैल) पार्टी के सोशल मीडिया वॉरियर्स को इसकी बारीकियों से अवगत करवाया. बुधवार को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला में अमित मालवीय ने कार्यकर्ताओं को इसके बेहतरीन इस्तेमाल के गुर सिखाए.
Addressed a day long workshop of @BJP4Rajasthan IT&SM karyakartas from all sambhags, districts and assembly constituencies, along with State President @CPJoshiBJP, and agreed on a road map for next 200 days. We believe in starting early and preparing well… pic.twitter.com/1zYDhIngt0
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 26, 2023
मोदी सरकार की योजनाओं पर फोकस
इस कार्यशाला में बताया गया कि किस प्रकार से केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता के बीच पहुंचाया जाये. इसे लेकर बीजेपी आईटी प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा, "प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी सहित सभी सभाओं, जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के आईटी और एसएम कार्यकर्ताओं ने अगले 200 दिनों के लिए एक रोड मैप पर रजामंदी दी है. हम जल्दी शुरुआत करने और अच्छी तैयारी करने में विश्वास करते हैं."
इस दौरान प्रतिभागियों ने अमित मालवीय से सोशल मीडिया के बेहतरीन इस्तेमाल को लेकर सवाल- जवाब भी किए. वहीं राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी ने सोशल मीडिया को चुनावी प्रचार का हिस्सा बताया. बीजेपी के इस प्रदेश सोशल मीडिया कार्यशाला के तीसरे सत्र को राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी ने भी संबोधित किया इस कार्यशाला में पूरे राज्य के सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: Sudan Crisis: 'हमारे सीने पर राइफल रखी और लूट लिया', सूडान से आए भारतीयों ने बयां किया खौफनाक मंजर