Amit Malviya On Donald Trump Win: अमेरिका चुनाव 2024 के नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट की इस लड़ाई में उनकी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा 270 पार कर लिया है. कमला हैरिस ने चुनाव में उन्हें अच्छी टक्कर दी. अमेरिकी चुनावी नतीजों की चर्चा दुनिया में हो रही है. वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक अलग ही अनुमान लगाया है.
उन्होंने कहा कि 78 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2029 में 78 साल के हो जाएंगे. दरअसल, उनका इशारा साफ है कि 2029 में पीएम मोदी फिर से चनावी मैदान में होंगे और चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होनं लिखा, “78 साल की उम्र में डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस के लिए चुनाव लड़े और दूसरा कार्यकाल हासिल किया. प्रधानमंत्री मोदी 2029 में 78 साल के हो जाएंगे…”
डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बधाई देते हुए कहा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप आपकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई. जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने की आशा करता हूं. आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें.”
डोनाल्ड ट्रंप ने रचा इतिहास
डोनाल्ड जॉन ट्रंप ने भारतीय समयनुसार शाम 5.30 तक 277 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लिए थे जो कि बहुमत के 270 के जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा थे. हालांकि राज्यों को आधिकारिक परिणामों की घोषणा करने में कई दिन या सप्ताह लग सकते हैं क्योंकि उन्हें औपचारिकताएं और वोटों की गिनती पूरी करनी होगी. इस बीच मीडिया ने काउंटिंग के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर ट्रंप को विजेता घोषित किया. 78 साल की उम्र में, वह व्हाइट हाउस में कदम रखने वाले सबसे ज्यादा उम्र वाले राष्ट्रपति होंगे.
ये भी पढ़ें: US Election Results 2024: चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने कुछ यूं जाहिर की अपनी खुशी, समर्थकों में भी जश्न का माहौल