Amit Malviya Attack on Mamata Banerjee: : केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी में कटौती किए जाने के बाद पूरे देश में तेल की कीमतों पर असर पड़ा है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद बीजेपी शासित 10 राज्यों ने भी तेल की कीमतों में अतिरिक्त कटौती की है. इसी को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. 


उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "ईंधन की कीमतों के बारे में बोलने वाली ममता बनर्जी ने पिछले एक साल में पेट्रोल और डीजल दोनों पर राज्य के करों में तेजी से वृद्धि की थी, जबकि केंद्र ने नहीं किया था. अब जब केंद्र ने उत्पाद शुल्क में कटौती की है, तो क्या वह राज्य शुल्क कम कर देंगी और ये दीपावली पश्चिम बंगाल के लिए खुशियों वाली करेंगी? 






 


आपको बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा एक्साइड ड्यूटी में कटौती के बाद भारतीय जनता पार्टी शासित 10 राज्यों ने तेल की कीमतों में कटौती का बड़ा एलान किया है. ये बीजेपी शासित दस राज्य- असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा हैं. दिवाली की पूर्व संध्या पर केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में पहले ही ₹5 और ₹10 की कटौती कर चुकी है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: दिवाली पर UP के लोगों को मिला बड़ा गिफ्ट, 12 रुपये कम हुई पेट्रोल-डीजल की कीमत


 


Xplained: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद जानें किन राज्यों में कितना सस्ता हुआ तेल और आपके पॉकेट पर क्या पड़ेगा असर