Ranya Rao Case: सोना तस्करी के मामले में कन्नड फिल्मों की अभिनेत्री रान्या राव की संलिप्तता को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बुधवार (12 मार्च 2025) को रान्या राव की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ एक तस्वीर शेयर की है. अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा कि कर्नाटक में रान्या राव सोना तस्करी का मामला अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंच गया है.


सीएम सिद्धारमैया और जी परमेश्वर पर बीजेपी का निशाना


बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने लिखा, "इस तस्वीर में रान्या राव के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री जी परमेश्वर भी हैं. विडंबना यह है कि किसी भी राजनीतिक संबंध को खारिज करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस के सीएम-इन-वेटिंग डीके शिवकुमार हैं." हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को करीब एक सप्ताह पहले दुबई से 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने की तस्करी कर भारत लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.


बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर


बीजेपी ने रान्या को बचाने में एक प्रभावशाली मंत्री की संलिप्तता का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी ने टीएमटी स्टील बार फैक्टरी स्थापित करने के लिए उन्हें 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी. कर्नाटक के मंत्री एमबी पाटिल ने बाद में स्पष्ट किया कि 12 एकड़ भूमि का आवंटन नहीं हुआ क्योंकि राव की कंपनी निर्धारित भुगतान करने में विफल रही.






रान्या राव को लेकर कर्नाटक में राजनीति गरमाई


कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, “हाल के दिनों में सबसे बड़ी सोने की तस्करी में सिद्धरमैया की सरकार के एक प्रमुख मंत्री की संलिप्तता को लेकर मीडिया में आई खबरों को लेकर आश्चर्य की बात नहीं हैं. कांग्रेस नेता और राज्य के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने कहा कि जांच चल रही है और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के भी इसमें शामिल होने से सच्चाई सामने आ जाएगी. रान्या राव डीजीपी रैंक के अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं.


ये भी पढ़ें :  पश्चिम बंगाल के इस मंदिर में पहली बार मिली दलितों को एंट्री, 16 सीढ़ियां चढ़ तोड़ दीं जातिवाद की जंजीरें