Amit Malviya Attack On Mamata Banerjee: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देश में चर्चा जारी है और इसको लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है. ताजा घटनाक्रम में बीजेपी नेता अमित मालवीय ने रविवार (01 दिसंबर, 2024) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी कथित तौर पर बंगाली भाषा में कह रहे हैं कि जहां मुसलमान नमाज अदा करें उसे खुद ही वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया जाए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अमित मालवीय ने कहा, “ये टिप्पणियां टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कीं, जो वक्फ पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं. उनके अनुसार, कोई भी जगह जहां मुसलमान नमाज अदा करते हैं, उसे स्वचालित रूप से वक्फ की संपत्ति माना जाएगा.”
‘तो क्या जमीन मुस्लिम समुदाय को दे दी जाएगी?’
उन्होंने आगे कहा, “इससे पता चलता है कि सार्वजनिक स्थान, जैसे कि सड़कें, रेलवे ट्रैक, हवाई अड्डे, पार्क और अन्य क्षेत्र, जिनका उपयोग नमाज के लिए किया जाता है, किसी न किसी बहाने से वक्फ की भूमि के रूप में दावा किया जा सकता है. इस व्याख्या के तहत, कोलकाता के महत्वपूर्ण क्षेत्रों सहित भूमि के बड़े हिस्से मुस्लिम समुदाय को हस्तांतरित कर दिए जाएंगे.”
‘ममता सरकार बंगाल में कर देगी हिंदुओं का पूर्ण विनाश’
उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए कहा, “अगर चुनावी लाभ के लिए इस तरह के विचारों को बढ़ावा दिया जाता है, तो बंगाली हिंदू समुदाय को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, यहां तक कि संभावित रूप से उनके गृह राज्य पश्चिम बंगाल से विस्थापन का जोखिम भी हो सकता है. ममता बनर्जी और टीएमसी पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह बंगाल में हिंदुओं का पूर्ण विनाश सुनिश्चित करेंगे.”
ये भी पढ़ें: 'कानून लाकर मुसलमानों को वोट देने से रोका जाए', टिप्पणी कर बुरे फंसे महंत, अब केस हुआ दर्ज