Aryan khan Drugs Case: मुंबई में क्रूज पर कथित ड्रग्स पार्टी के बाद गिरफ्तार हुए आर्यन खान को लेकर देशभर में सियासत तेज है. खासकर महाराष्ट्र की सत्ता में बैठी पार्टियां बीजेपी पर हमलावर हैं तो वहीं बीजेपी की ओर से भी जुबानी बाण चलाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक की ओर से एनसीबी और समीर वानखेड़े पर लगाए नए आरोपों के बाद बीजेपी भी मुखर हो गई है. बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने नवाब मलिक को घेरा है. अमित मालवीय ने कहा कि नवाब मलिक एनसीबी और समीर वानखेड़े को जानबूझकर निशाना बना रहे हैं.
अमित मालवीय का नवाब मलिक पर हमला
बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा कि नवाब मलिक मामले को जानबूझकर बढ़ा रहे हैं. अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ''नवाब मलिक एनसीबी और समीर वानखेड़े पर पर्सनल हमले कर रहे हैं. खासकर इसलिए क्योंकि एनसीबी ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स के मामले में पकड़ा था. समीर खान को 9 महीने बाद इसी साल सितंबर महीने में ही जमानत पर रिहा किया गया था. नवाब मलिक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. वो मंत्री पद के विशेषाधिकार का इस्तेमाल व्यक्तिगत मामले को साधने के लिए कर रहे हैं.''
नवाब मलिक का बीजेपी पर पलटवार
बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने जब नवाब मलिक को कठघरे में खड़ा किया तो मलिक भी चुप कहां रहने वाले थे. नवाब मलिक ने कहा कि जब मामले को उजागर किया जा रहा है तो बीजेपी को परेशानी होने लगी है. उन्होंने अमित मालवीय के ट्वीट पर कहा कि समीर वानखेड़े के फर्जीवाड़े को उजागर कर रहे हैं तो BJP को मिर्ची क्यों लग रही है? बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को घेरने के लिए हर रोज नए-नए आरोप लेकर सामने आ रहे हैं. नवाब मलिक का ये दावा है कि एनसीबी अधिकारी का निकाह साल 2006 में एक मुस्लिम लड़की से हुआ था. नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के कथित निकाह की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. इससे पहले नवाब मलिक ने एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े पर फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाने का आरोप लगाया था.