Congress MLAs Joins TMC: 12 कांग्रेस विधायकों के TMC में शामिल होने पर अमित मालवीय ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा- उनका दोष नहीं
Meghalaya Congress Leaders Join TMC: मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के कुल 12 विधायक बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.
Amit Malviya on Rahul Gandhi: मेघालय में कांग्रेस को बड़ा तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, यहां कांग्रेस के 17 विधायक थे, जिनमें से 12 विधायकों ने पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इनमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा भी शामिल हैं. मुकुल संगमा सहित कांग्रेस के कुल 12 विधायक बुधवार को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.
अमित मालवीय ने ली राहुल गांधी की चुटकी
मेघालय में हुए इस घटनाक्रम पर BJP नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर राहुल गांधी को निशाने पर लेटे हुए उनकी चुटकी ली. अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा कि इसके लिए राहुल गांधी को दोष देना सही नहीं है, उन्होंने किसी से पार्टी छोड़कर जाने के लिए नहीं कहा था. यह तो ऐसा करने वाले विधायकों का खुद का निर्णय था, उन्होंने जाने का फैसला लिया.
अमित मालवीय का ट्वीट
अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा, "मेघालय में दलबदल के लिए राहुल गांधी को दोष देना अनुचित है. उन्होंने (राहुल गांधी) जाने के लिए नहीं कहा. उन्होंने (टीएससी ज्वाइन करने वाले कांग्रेस विधायक) बस जाने का फैसला किया. और, कन्फ्यूजन किस बारे में है? अगला विधानसभा चुनाव 2023 में है. 12 विधायक विपक्ष में बैठेंगे. राहुल गांधी अभी युवा है..."
It is unfair to blame Rahul Gandhi for the defection in Meghalaya. He didn’t ask them to go. They just decided to leave.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 24, 2021
And what is the hullabaloo about?
The next assembly election is in 2023. The 12 legislators continue to sit in opposition.
Rahul still has age on his side…
राजनीतिक विस्तार पर टीएमसी का ध्यान
बता दें कि टीएससी अब अपने राजनीतिक विस्तार पर काफी ध्यान दे रही है, वह पश्चिम बंगाल से निकालकर आसपास के राज्यों में अपना विस्तार कर रही है. मेघालय में 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं, उससे पहले अभी से ही टीएमसी खुद को राज्य में मजबूत करने में जुटी हुई है. इसके अलावा टीएमसी की त्रिपुरा में भी यही कोशिश है.
यह भी पढ़ें-