Telangana Formation Day Celebrations: संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित तेलंगाना गठन दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सालों तक तेलंगाना (Telangana) के लिए वहां के युवाओं ने बलिदान दिया, जो भारत को नहीं समझते वो भारत की संस्कृति को नहीं समझ सकते. मैंने इसे बहुत नज़दीक से देखा है. अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि तेलंगाना की स्थापना का एक संघर्षपूर्ण इतिहास रहा है. वर्षों तक वहां के लोगों ने संघर्ष किया, बलिदान दिया और 2 जून 2014 को भारत का ये सबसे युवा राज्य अस्तित्व में आया. तेलंगाना राज्य के लिए जो संघर्ष है, उसकी बात करना ज़रूरी है.


अमित शाह ने कहा कि 1200 से ज़्यादा युवाओं ने तेलंगाना के गठन के लिए बलिदान दिया. BJP ने हमेशा से तेलंगाना राज्य की स्थापना का समर्थन किया था. साल 2004 से 2014 तक इस मांग को ठुकराया गया और जब 2014 में लगा कि जनता का आक्रोश नहीं झेल पाएंगे तो तेलंगाना बनाया गया. वाजपेयी जी ने जब छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखण्ड बनाया तो रत्तीभर भी झगड़ा नहीं हुआ.


भविष्य में सत्ता बदलने वाली है


अमित शाह ने कहा कि मैं सभी तेलंगानावासियों को आज शुभकामनाएं देता हूं कि राज्य की संस्कृति, साहित्य, संगीत, परंपरा, हजारों वर्षों तक भारत माता का मुकुटमणि बने रहे. अमित शाह ने कहा कि हम सब ऋणी हैं सरदार पटेल के, जो अगर नहीं होते तो देश का नक़्शा ऐसा नहीं होता. भविष्य में सत्ता बदलने वाली है और हम सरदार पटेल की ओर से निज़ाम से हैदराबाद की मुक्ति का दिवस भी मनाएंगे. मुझे अफ़सोस है कि अभी तक नहीं मनाया जाता.


मुख्यमंत्री जी कभी सच भी बोलें


अमित शाह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है. हम केंद्र और राज्य के रिश्ते को पूरी गम्भीरता से मनाते हैं, हमने किसी से सौतेला व्यवहार नहीं किया है. हम इस सूत्र में विश्वास करते हैं कि राज्यों के विकास से ही देश का विकास हो सकता है. मैं फिर से कहता हूं, मोदी जी ने कभी भी तेलंगाना से भेदभाव नहीं किया है. मुख्यमंत्री जी से निवेदन हैं कि कभी कभी सच भी बोलें.


ये भी पढ़ें- Language Row: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- सभी राष्ट्रीय भाषाएं, कोई हिंदी और इंग्लिश से कम नहीं


तेलंगाना सरकार सहयोग नहीं कर रही


अमित शाह ने कहा कि मुझे अफ़सोस है ये कहने में कि आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को मनाने में तेलंगाना सरकार पूरा सहयोग नहीं कर रही है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आज़ादी का अमृत महोत्सव किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि शहीदों का सम्मान है. तेलंगाना की संस्कृति, नृत्य, संगीत, इतिहास, खान-पान ये पूरे भारत की संस्कृति के लिए गौरव की बात है. अनेक ऐसे तीर्थ यहां है जो समग्र भारत के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. देशभर के लोग इन्हें देखने के लिए यहां आना चाहते हैं.


मेरे पास पूरा हिसाब


देश के गृहमंत्री बोले किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री दिल्ली में आता है तो उसका पूरा सम्मान हम करते हैं. हम उस सूत्र में विश्वास करते हैं कि राज्यों के विकास से ही देश का विकास होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014-15 से 2021-22 तक तेलंगाना के विकास के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि भेजी है. मेरे पास उसका पूरा हिसाब है. अगर आप समय पर पूरा सहयोग करते तो ये आंकड़ा 3.5 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाता, लेकिन राज्य की तरफ से हमें सहयोग नहीं किया गया.


ये भी पढ़ें- Caste Census: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की राह पर चले जीवेश मिश्रा, जातीय जनगणना को लेकर कही ये बात