‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत अमित शाह ने गोद लिए पांच गांव, PM मोदी ने 2014 में की थी इस योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में लाल किले के प्राचीर से सांसद आदर्श ग्राम योजना की घोषणा की थी. इसके बाद देश के तमाम सांसदों ने गांवों के कायापलट के लिए इस योजना को अपनाया था.
अहमदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के तहत अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में पांच गांवों को चुनने की घोषणा की.
शाह के गांधीनगर लोकसभा कार्यालय से जारी बयान में बताया गया है कि इस योजना के लिए अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका के मानकोल और मोदसार, गांधीनगर जिले के कालोल तालुका के बिल्लेश्वरपुरा और रामनगर और गांधीनगर तालुका के रूपाल को चुना गया है.
बयान के अनुसान इन गांवों का ऐतिहासिक और स्थानीय महत्व है और सांसद वहां बुनियादी ढांचे एवं समग्र विकास के लिए काम करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ को बड़े ही जोर-शोर के साथ लॉन्च किया गया था. योजना की घोषणा पीएम मोदी ने 2014 में 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से अपने भाषण में की थी. यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर, 2014 को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर घोषित की थी.
पीएम के द्वारा शुरू की गई इस योजना का मकसद गांवों के कायापलट का था जिससे गांवों में तमाम जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो सके.
लगातार बारिश से नदियां उफान पर, उत्तर बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा