Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अहमदाबाद में आयोजित मोदी समाज के राष्ट्रीय महासम्मेलन को संबोधित किया. इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि एक ओर 65 साल की यात्रा है तो वहीं एक ओर पीएम मोदी के 9 साल की यात्रा है और इन दोनों में पीएम मोदी के 9 साल भारी हैं. इसके बाद अमित शाह ने मोदी सरनेम मानहानि केस का नाम लिए बगैर कहा, ''पूर्णेश भाई ने एक लड़ाई बड़ी मजबूती से लड़ी है.''
अमित शाह ने आगे कहा कि अगर व्यक्ति का कोई अपमान करता है तो यह छोटी बात है लेकिन समाज और देश के पीएम का अगर अपमान करता है तो वो समाज और पूरे देश का अपमान होता है. उन्होंने कहा कि पूर्णेश मोदी ने सटीक तरीके से लड़ाई को लड़ा है, जिसके लिए पूर्णेश भाई को बधाई और समस्त देश उनके साथ है.
इसी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के ऑनलाइन भाषण का जिक्र करते हुए कहा, ''पीएम ने इस भाषण में गर्व से कहा था कि उन्हें 21 साल हो गए, पीएम और सीएम रहते.... मेरे पास 21 सालों में एक भी उनके समाज का आदमी सिफारिश लेकर नहीं आया. देश को ओबीसी समाज का पहला पीएम देने का काम बीजेपी ने किया है. पहली बार देश के मंत्रिमंडल में 27 मंत्री ओबीसी समाज से आते हैं.''
कांग्रेस पर बोला हमला
इसी के साथ अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय और नवोदय विद्यालय में आरक्षण लाने का काम हमारी सरकार ने किया है. कांग्रेस ने ओबीसी समाज के सम्मान के लिए एक भी काम नहीं किया है. कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समुदाय की उपेक्षा की है. यह बीजेपी है जो उनके लिए काम कर रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पहली बार गरीब घर से निकला हुआ व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बना है. पीएम मोदी ने लगभग 13 करोड़ लोगों के घर गैस सिलेंडर भेजा, 10 करोड़ लोगों के घर शौचालय दिया और 3 करोड़ लोगों को घर दिया, 70 करोड़ लोगों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सेवाएं फ्री में दी. इसके अलावा 80 करोड़ लोगों को ढाई साल से प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो अनाज फ्री में देने का काम किया है.
यह भी पढ़ें:-