सीमापुरी में अमित शाह और चिराग पासवान ने रोड शो कर लोजपा के उम्मीदवार के लिए मांगे वोट
रोड शो में बड़ी संख्या में बीजेपी और लोजपा के कार्यकर्ता शामिल थे.वहीं 2013 के चुनाव में भी आप ने यहां से जीत हासिल की थी.
![सीमापुरी में अमित शाह और चिराग पासवान ने रोड शो कर लोजपा के उम्मीदवार के लिए मांगे वोट Amit Shah and Chirag Paswan sought votes for LJP candidate in Seemapuri by road show सीमापुरी में अमित शाह और चिराग पासवान ने रोड शो कर लोजपा के उम्मीदवार के लिए मांगे वोट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/06190447/IMG_20200206_121852.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन है. हर पार्टी पूरी जोर शोर से प्रचार में जुटी है. आज उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र सीमापुरी में प्रचार के लिए गृह मंत्री अमित शाह और लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान पहुंचे. सीमापुरी सीट की जिम्मेदारी बीजेपी ने एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी के लिए छोड़ दी है. इस सीट से एनडीए के उम्मीदवार रतनलाल चावरिया हैं.
आज लोजपा के उम्मीदवार के प्रचार लिए गृहमंत्री मंत्री अमित शाह और चिराग पासवान ने रोड शो कर प्रचार किया. इन दोनों के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली के संसाद और दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी लोगों को ये समझाते नजर आए की इस सीट पर एनडीए की तरफ से लोजपा चुनाव लड़ रही है और बंगला चुनाव चिह्न है.
वहीं इस रोड शो के दौरान कांग्रेस और बीएसपी के उम्मीदवारों का दफ्तर पड़ा और वहां के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को भी गृह मंत्री अमित शाह और चिराग पासवान ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. सीमापुरी सीट की बात करें तो पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने यहां जीत हासिल की थी. इससे पहले 1998 से लगातार 2013 तक इस सीट पर कांग्रेस जीत रही है. पहली बार जब एनडीए का उम्मीदवार इस सीट पर लड़ रहा है, इस से पहले बीजेपी इस सीट से अपना उम्मीदवार के साथ लड़ती थी.
ये भी पढ़ें-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, सीनेट ने महाभियोग के सभी आरोपों से बरी किया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)