Amit Shah And OP Rajbhar Meeting: पेपर लीक मामले पर बीजेपी सख्त! पहले सीएम योगी ने किया तलब, अब अमित शाह से मिलने पहुंचे ओपी राजभर
Paper Leak Row: पेपर लीक मामले में ओपी राजभर की पार्टी के विधायक बेदी राम की संलिप्तता के बाद बीजेपी ने उन्हें तलब किया है. अमित शाह से मिलने पहुंचे राजभर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं.
OP Rajbhar Meets Amit Shah: नीट यूजीसी पेपर लीक मामले में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक बेदी राम का नाम सामने आने के बाद एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज शुक्रवार (28 जून) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इससे पहले ओपी राजभर की मीटिंग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई थी.
ओपी राजभर के साथ सुभासपा के महासचिव अरविंद राजभर भी अमित शाह से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. दरअसल, पेपर लीक मामले में सुभासपा के विधायक बेदी राम का नाम आने के बाद इन नेताओं की मुलाकात हो रही है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओपी राजभर को तलब किया था. हालांकि योगी आदित्यनाथ के ऑफिस की ओर से दी गई जानकारी में इसे एक शिष्टाचार भेंट बताया गया लेकिन सूत्रों की अगर मानें तो सीएम योगी ने इस मामले पर कड़ी नाराजगी जताई.
बेदी राम पर होगी कार्रवाई?
सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक मामले में हो रही जांच में विधायक बेदी राम की संलिप्तता पर योगी आदित्यनाथ ने ओपी राजभर से विधायक के खिलाफ पार्टी स्तर की कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. सीएम योगी के साथ इस मुलाकात में ओपी राजभर के साथ अरविंद राजभर भी मौजूद थे. योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद अब इन दोनों की अमित शाह से मुलाकात हुई है.
वीडियो वायरल होने के बाद बवाल
यूपी में योगी सरकार पेपर लीक मामले के बाद प्रदेश में कानून लेकर आई है जिसमें दोषियों को उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. वहीं, बेदी राम के वायरल वीडियो ने सरकार को असहज स्थिति में डाल दिया है. अब ये मामले सियासी रंग ले चुका है जिसको लेकर बीजेपी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. खास बात ये है कि इस पूरे मामले को लेकर ओपी राजभर ने चुप्पी साध रखी है.