नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एबीपी न्यूज पर साल के सबसे पहले इंटरव्यू में कई अहम सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सीएए, एनआरसी, एनपीआर, जनगणना, आने वाले चुनावों पर हर सवाल का बड़ा साफ जवाब दिया. इसी कड़ी में जब उनसे देश के प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने क्या दिलचस्प जवाब दिया, यहां जानिए.


एबीपी न्यूज के कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में अमित शाह से जब पूछा गया कि क्या वो प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि 2029 में अभी 10 साल हैं और इतने समय में तो बहुत कुछ बदल जाता है. उन्होंने कहा कि मैं भी बदल जाऊंगा और इतने लंबे समय के बारे में सोचकर वो नहीं चलते हैं. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी में उनसे सीनियर बहुत लोग हैं और वो बहुत छोटे स्तर से उठकर यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने इसके बारे में भी पहले नहीं सोचा था और अब भी नहीं सोचते हैं.


अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर देश को भरोसा है और उनके नेतृत्व में देश अच्छी तरक्की कर रहा है. इस समय हमें देश को 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बढ़ाने के बारे में सोचना है और इस दिशा में सरकार काम भी कर रही है.


अमित शाह ने ये भी कहा कि देश में इस समय विपक्षी पार्टियों के पास मुद्दे नहीं हैं इसलिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरजरूरी आलोचना करते हैं. हालांकि उनके किए गए काम जनता तक पहुंच रहे हैं तभी 2019 में भारी बहुमत से जनता ने बीजेपी को दोबारा सत्ता सौंपी है. देश बीजेपी और उनकी सरकार पर भरोसा करता है. विपक्षियों को भी इस बात पर सोचना चाहिए और देश के विकास में सरकार का साथ देना चाहिए.


शिखर सम्मेलन 2020: CAA-NRC से लेकर झारखंड हार और राम मंदिर तक, अमित शाह ने दिया हर सवाल का जवाब, पढ़ें, 15 बड़ी बातें


शिखर सम्मेलन 2020: पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में दो-तिहाई बहुमत हासिल करेंगे-अमित शाह


नए साल पर ABP न्यूज़ पर गृहमंत्री अमित शाह का पहला इंटरव्यू, कहा- CAA नागरिकता देने का कानून, इसे NRC से जोड़ना गुमराह करना है


शिखर सम्मेलन 2020: झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार पर अमित शाह ने कहा- अध्यक्ष के नाते ये मेरी हार


यहां देखें अमित शाह का पूरा इंटरव्यू