नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोविड-19 से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने राजधानी दिल्ली के सभी करोना अस्पतालों के कोरोना वार्ड में सीसीटीवी लगाए जाने और मरीजों की सेवा में लगे डॉक्टर और नर्सों की भी साइको सोशल काउंसलिंग कराए जाने के निर्देश दिए.


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अचानक शाम लगभग 4:15 बजे लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने तमाम वरिष्ठ डाक्टरों और अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की और इस बैठक के दौरान कोरोना से निपटने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिए.


बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजधानी के प्रत्येक कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए, जिससे वहां की अच्छी तरीके से मॉनिटरिंग की जा सके और मरीजों की समस्याओं का भी निदान हो सके. ध्यान रहे कि लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल समेत अनेक अस्पतालों से मरीज अपने मोबाइल संदेशों के जरिए अनेक बार यह बता चुके हैं कि अस्पताल में अनेकों कुव्यवस्थाएं हैं और कई बार शिकायत भी रही है कि डॉक्टर मरीजों का इलाज समुचित तरीके से नहीं कर रहे हैं. लिहाजा केंद्रीय गृह मंत्री ने राजधानी के प्रत्येक कोरोना अस्पताल में अब सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए हैं जिससे यदि कोई भी समस्या मरीजों को उत्पन्न होती है तो उसका रिकॉर्ड सामने आ सके. साथ ही उस मामले में समुचित तरीके से कार्रवाई की जा सके.


केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इन अस्पतालों में मरीजों को खाना उपलब्ध कराने वाली कैंटीन की एक वैकल्पिक व्यवस्था तैयार करने का भी निर्देश दिया ताकि एक कैंटीन में संक्रमण हो जाए तो दूसरी कैंटीन से मरीजों को निर्बाध रूप से भोजन प्राप्त होता रहे.


केंद्रीय गृह मंत्री ने बैठक के दौरान कोरोना से लड़ रहे डॉक्टरों और नर्सों को भी इस लड़ाई में योगदान के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद कुछ वरिष्ठ नर्सों और अन्य कर्मियों से बातचीत भी की.


गृहमंत्री अमित शाह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ दिन रात मानवता की सेवा में जुटे डॉक्टर और नर्सों की साइको-सोशल (Psycho-Social) काउंसलिंग का भी आदेश दिया. इससे न सिर्फ वे शारीरिक से बल्कि मानसिक रूप से भी पूरी मजबूती के साथ इस महामारी से लड़ सकें. केंद्रीय गृह मंत्री के साथ इस दौरे में केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला समेत अनेकों वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.