Amit Shah Arunanchal Pradesh Visit: भारत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर चीनी बयान की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार (11 अप्रैल) को कहा कि हम चीनी आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से की गई टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करते हैं. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को भारत-चीन (China) सीमा से लगे किबिथू (Kibithoo) गांव में वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम (वीवीपी) की शुरुआत की थी.


अरिंदम बागची ने कहा कि भारतीय नेता नियमित रूप से अरुणाचल प्रदेश राज्य की यात्रा करते हैं जैसे वे भारत के किसी अन्य राज्य की यात्रा करते हैं. अरुणाचल प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग था, है और रहेगा. इस तरह की यात्राओं पर आपत्ति करना तर्कसंगत नहीं है और इससे उपरोक्त वास्तविकता नहीं बदलेगी. 


चीन ने की थी आलोचना


चीन ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश के दौरे की आलोचना करते हुए कहा था कि इससे उस क्षेत्र पर चीनी संप्रभुता का उल्लंघन हुआ है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि जंगनन (अरुणाचल प्रदेश के लिए चीनी नाम) चीन का एक हिस्सा है. उन्होंने कहा कि जंगनन में वरिष्ठ भारतीय अधिकारी की गतिविधि से चीन की संप्रभुता का उल्लंघन होता है और यह सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति के लिए अनुकूल नहीं है. हम इसका दृढ़ता से विरोध करते हैं. 


अमित शाह ने दिया था करारा जवाब


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को किबिथू गांव से चीन को दो टूक भी कही थी. उन्होंने कहा था कि वह युग चला गया जब भारत की सीमावर्ती भूमि का कोई भी अतिक्रमण कर सकता था और अब कोई इसकी क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर डालने का दुस्साहस नहीं कर सकता. अब सूई की नोक के बराबर भूमि तक का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कोई भी भारत की ओर बुरी नजर से नहीं देख सकता क्योंकि सुरक्षा बल देश के सीमांतों की रक्षा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- 


सरकारी आवास खाली करने का नोटिस मिलने के बाद वायनाड में राहुल गांधी बोले, 'चाहे 50 बार मेरे घर ले लो, लेकिन...'