Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बनर्जी लोगों के लिए काम नहीं करती हैं. शाह ने साथ ही दावा किया कि 2024 में बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद रामनवमी के दौरान निकाली जा रही शोभा यात्रा पर किसी को भी हमला करने हिम्मत नहीं होगी.


अमित शाह ने कहा, ''दीदी (ममता बनर्जी) और उनके भतीजे (अभिषेक बनर्जी) के अत्याचारों से छुटकारा पाने के लिए बीजेपी को जिताने में मदद करें. बंगाल में घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए बीजेपी को जिताएं. दीदी बंगाल की जनता के लिए काम नहीं करतीं, उनका लक्ष्य बंगाल की जनता का कल्याण नहीं है. उनका एक मात्र टारगेट अपने भतीजे को सीएम बनाना है.''


दरअसल रामनवमी के दिन निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान बंगाल में हिंसा हुई थी. इसको लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी विपक्षी पार्टी बीजेपी पर आरोप लगाती रही है. 


'ममता बनर्जी की सरकार गिर जाएगी'
शाह ने कहा कि दीदी-भतीजा' के गुनाह को दूर करने का रास्ता बीजेपी को जिताना है. बंगाल को आतंक से मुक्त करने का एकमात्र तरीका हमारी पार्टी है. उन्होंने कहा कि 2024 में हमें 35 सीटें दें फिर साल 2025 पश्चिम बंगाल चुनाव की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि इससे पहले ही ममता की सरकार गिर जाएगी. 


क्या दावा किया?
शाह ने दावा किया कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी को लोगों का समर्थन मिल रह है क्योंकि हमने जनता के विकास के लिए काम किया है और करते रहेंगे.


बता दें कि शाह राज्य में दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आए है. वो यात्रा के दौरान एक जनसभा करेंगे और यहां बीजेपी की संगठनात्मक ताकत का जायजा लेंगे. इसे काफी अहम इसलिए माना जा रहा है क्योंकि अगले महीने यहां पंचायत चुनाव होने हैं. 


ये भी पढ़ें- Mamata Banerjee Speech: 'जरूरत पड़ी तो साड़ी का आंचल फैला कर भीख मांग लूंगी, लेकिन...', ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला