'महाभारत के युद्ध में थे कौरव और पांडव, लोकसभा चुनाव से पहले भी दो खेमे', गृह मंत्री अमित शाह का I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला
Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति के मुद्दे पर विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन की कड़ी आलोचना की.
!['महाभारत के युद्ध में थे कौरव और पांडव, लोकसभा चुनाव से पहले भी दो खेमे', गृह मंत्री अमित शाह का I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला Amit Shah attack on INDIA Bloc compared 2024 Lok Sabha Election with Mahabharata War 'महाभारत के युद्ध में थे कौरव और पांडव, लोकसभा चुनाव से पहले भी दो खेमे', गृह मंत्री अमित शाह का I.N.D.I.A. गठबंधन पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/18/7c988a374e36703f66024630345fed981708280039074878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah On INDIA Alliance: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आगामी लोकसभा चुनाव की तुलना रविवार (18 फरवरी) को महाभारत के युद्ध से की और कहा कि जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) देश के विकास के लिए काम कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस नीत 'इंडिया' गठबंधन परिवारवादी पार्टियों और भ्रष्टाचारियों से भरा पड़ा है.
बीजेपी के दो दिवसीय अधिवेशन के आखिरी दिन 'बीजेपी: देश की आशा, विपक्ष की हताशा' प्रस्ताव पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शाह ने वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा देने के लिए विपक्षी दलों के 'इंडिया गठबंधन' की कड़ी आलोचना की. शाह ने कहा, ''जैसे महाभारत के युद्ध में दो खेमे थे... कौरव और पांडव थे, वैसे ही चुनाव से पहले अभी दो खेमे हैं.''
'राष्ट्र के सिद्धांतों पर चलता है एनडीए'
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि इनमें से एक खेमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी नीत राजग है और दूसरा कांग्रेस के नेतृत्व वाला 'इंडिया' गठबंधन है. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन सभी वंशवादी पार्टियों का गठबंधन है जो वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की पोषक हैं जबकि बीजेपी नीत एनडीए सभी दलों का गठबंधन है जो राष्ट्र के सिद्धांतों पर चलता है.
गृह मंत्री शाह ने कहा कि देश के लोगों को यह तय करना होगा कि वे इस बार दोनों में किसे जनादेश देना चाहते हैं. उन्होंने इन (वंशवादी) पार्टियों को चलाने वाले परिवारों की दूसरी, तीसरी और चौथी पीढ़ी की ओर इशारा करते हुए कहा कि विपक्ष में 'टू-जी', 'थ्री-जी' और 'फोर-जी' पार्टियों की भरमार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है और वैश्विक स्तर पर देश का कद बढ़ाया है.
'विकास की राजनीति को केंद्र में लाए पीएम मोदी'
गृह मंत्री ने कहा कि लोगों के मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विपक्षी दलों की वंशवाद, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और जाति की राजनीति को समाप्त कर विकास की राजनीति को केंद्र में ला दिया. शाह ने देश की प्रगति के लिए प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण, कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की.
'इंडिया' गठबंधन और कांग्रेस पर बरसे अमित शाह
अमित शाह ने सोनिया गांधी, शरद पवार, लालू प्रसाद यादव और एमके स्टालिन और अन्य का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों और देश के विकास के बारे में सोचते हैं जबकि 'इंडिया' गठबंधन के नेता अपनी संतान को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचते हैं. उन्होंने कांग्रेस और उसके सहयोगियों के शासन के दौरान हुए कथित घोटालों का जिक्र करते हुए कहा, ''कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.''
'एक तरफ परिवार की पार्टियां, दूसरी तरफ गरीब मां का बेटा'
गृह मंत्री शाह ने बैठक में मोदी-मोदी के नारे के बीच कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ परिवारवादी पार्टियों के सभी 'राजकुमार' एक साथ आ गए हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि केवल शक्तिशाली परिवार से ही कोई व्यक्ति इस शीर्ष पद पर आसीन हो सकता है. उन्होंने कहा कि एक तरफ परिवार की तरफ से चलाई जाने वाली पार्टियां हैं और दूसरी तरफ गरीब मां का बेटा है.
यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी का हाथ थामा तो पार्टी को क्या फायदा होगा? यहां समझिए चुनावी गणित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)