Amit Shah Attack Opposition: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (4 अगस्त 2024) को विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा, “विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार ने नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार न सिर्फ पूरे 5 साल चलेगी, बल्कि इसके बाद भी एनडीए की ही सरकार बनेगी."
चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत बने 24×7 जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण करने पहुंचे अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, "10 साल में राष्ट्र ने अनेक प्रकार की उपलब्धि हासिल की है. चांद पर झंडा फहराना हो, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्रइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना हो, कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करना हो, राम मंदिर बनाना हो, रोड का जाल हो, हर क्षेत्र में विकास में एक नए जरिए वाला अनुभव देश की जनता ने किया है."
'2029 में भी एनडीए ही सत्ता में आएगी'
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के काम की वजह से ही 60 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई है. देश की जनता ने मोदी जी के काम पर ठप्पा लगाने का काम किया है. मैं आपको विश्वास दिलाकर जाता हूं कि विपक्ष को जो चैं-चैं करनी है करने दीजिए. 2029 में भी एनडीए ही सत्ता में आएगा.. मोदी जी ही आएंगे.
'पूरे I.N.D.I.A गठबंधन से ज्यादा सीटें बीजेपी के पास'
अमित शाह ने आगे कहा कि उनको लगता है कि कुछ सफलता मिलने से हम चुनाव जीत गए. उनको ये मालून नहीं है कि तीन चुनाव में कांग्रेस को जितनी सीटें मिलीं, उससे ज्यादा सीटें बीजेपी ने इस चुनाव में ही जीती हैं. उनके पूरे गठबंधन को मिलाकर जितनी कुल सीटें हैं, उससे ज्यादा एनडीए के अकेले एक दल यानी बीजेपी के पास सीटें हैं.
'5 साल ही नहीं, अगला टर्म भी इसी सरकार का'
ये लोग जो अस्थितरता फैलाना चाहते हैं.. ये बार बार कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं है. मैं उनको एक विश्वास दिलाने आया हूं. यह विश्वास विपक्ष को दिलाना चाहता हूं, जनता को तो भरोसा है ही... मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि न केवल यह सरकार पांच साल पूरा करेगी, बल्कि अगला टर्म भी इसी सरकार का है. विपक्ष में बैठने की तैयारी रखना और ढंग से विपक्ष में काम करने की पद्धति सीख लेना.
ये भी पढ़ें
वक्फ सिस्टम पर पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री ने कह दी बड़ी बात, बोले- 'टच मी नॉट' की सनक सियासत से...