सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, बोले- देश की जनता और सेना से माफी मांगें राहुल गांधी
पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की ओर से हुए एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े किए थे.
नई दिल्ली: सैम पित्रोदा के एयर स्ट्राइक को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमला बोला है. अमित शाह ने कहा है कि सैम पित्रौदा के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सेना और देश से माफी मांगनी चाहिए. साथ ही बीजेपी अध्यक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष पर शहीदों के खून पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
अमित शाह ने कहा, ''देश जब आम चुनाव की ओर तेजी से बढ़ रहा है और देश के मतदाताओं में राष्ट्र सुरक्षा का मुद्दा अहम बना हुआ है. ऐसे समय में जो कल कांग्रेस के विदेशी मामलों के प्रभारी सैम पित्रोदा का बयान काफी चिंताओं को जन्म देने वाला है.''
सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी माफी मांगे-@AmitShah https://t.co/EHYJ1pjZqJ pic.twitter.com/PCxd1Lhe9k
— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi) March 23, 2019
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ''सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमला को रूटीन हमला बताया. कांग्रेस स्पष्ट करे वो इस जघन्य घटना को रूटीन घटना मानती है. इस बात का कांग्रेस पार्टी जवाब दे. इसपर कांग्रेस अध्यक्ष देश की जनता को जवाब देना चाहिये''
क्या कांग्रेस पार्टी पुलवामा जैसे जघन्य हमले को जो देश की जनता को झंकझोर कर रख देते हैं, उसको आप सामान्य घटना मानते हैं?: श्री अमित शाह #CongressInsultsIndia pic.twitter.com/N0e5iRxqAp
— BJP (@BJP4India) March 23, 2019
अमित शाह ने आगे कहा, '' तुष्टीकरण के लिए कांग्रेस अपने नेताओं से बयान दिलवाती है. राहुल गांधी बताएं कि क्या उन्हें एयरफोर्स पर शक है. मै मांग करता हूं कि सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल माफी मांगे, शहीदों के परिवार वालों से माफी मांगे. राहुल गांधी शहीदों के खून पर राजनीति क्यों करते हैं.'' उन्हने कहा, '' भारतीय जनता पार्टी की पाकिस्तान को अलग-शलग कर सकती है. आतंकवाद के खिलाफ लड़ सकती है और देश को सुरक्षित रख सकती है.''
क्या कहा था सैम पित्रोदा ने
पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की ओर से हुए एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सैम पित्रोदा ने सवाल खड़े किए थे. एयर स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने की संख्या को लेकर पित्रोदा ने कहा, ''कहीं का मीडिया तो यह सवाल पूछा कि कितने आतंकी मारे गए हैं. अगर अमेरिकी अखबार पूछता है तो मैं भी जानना चाहता हूं कि कितने आतंकी मारे गए हैं. सवाल पूछना किसी का अपमान नहीं है.''
यह भी देखें