नई दिल्ली: बैंक में कथित धोखाधड़ी मामले में कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यह शर्मनाक है कि पंजाब के मुख्यमंत्री के रिश्तेदार ने किसानों की गाढ़ी कमाई का पैसा हड़प लिया.


बीजेपी अध्यक्ष का इशारा बैंक के उस कथित धोखाधड़ी मामले की ओर था जिसमें अमरिंदर सिंह के दामाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है. शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ पंजाब के मुख्यमंत्री के दामाद ने भारत के मेहनती किसानो के पैसे को हड़प लिया. इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है कि कांग्रेस ने किसानों को लूटा. ’’


बीजेपी अध्यक्ष ने सवाल किया कि कांग्रेस ने बैंक में कथित धोखाधड़ी से जुड़ी खबर संबंधी ट्वीट को क्यों हटाया. उन्होंने ट्वीट किया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के दामाद के लूट को रेखांकित करने वाले ट्वीट को क्यों हटाया गया. कांग्रेस हमेशा अपनी लूट को रेखांकित करने में आगे रही है, चाहे एनपीए का मामला हो, रिण बकाये या विजय माल्या और नीरव मोदी को खुली छूट देने का विषय हो. शाह ने ओरिएंटल बैंक आफ कामर्स में कथित धोखाधड़ी से जुड़ी खबर को भी साझा किया.


बता दें कि सीबीआई ने 22 फरवरी को सिम्भावली शुगर्स लिमिटेड, उसके अध्यक्ष गुरमीत सिंह मान, उप प्रबंध निदेशक गुरपाल सिंह एवं अन्य के खिलाफ 97.85 करोड़ रूपये की कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में मामला दर्ज किया था. गुरपाल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के दामाद हैं.