कांथी: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राजनीति में आने के प्रियंका गांधी के फैसले का उपहास उड़ाते हुए कहा है कि किसी एक परिवार की तरफ से चलाई जाने वाली सरकार लोगों की सेवा नहीं कर सकती, बल्कि सिर्फ एक मजबूर सरकार ही दे सकती है.


अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस सरकार की भी आलोचना की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से राज्य में लोकतंत्र बहाल होगा. उन्होंने एक रैली में कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे. लेकिन पश्चिम बंगाल में चुनाव लोकतंत्र बहाल करने के लिए है.’’


बंगाल: अमित शाह की रैली के बाद गाड़ियों में तोड़फोड़, BJP बोली- राज्य में तालिबानी राज


सक्रिय राजनीति में आने के प्रियंका के फैसले का उपहास उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि एक परिवार की तरफ से चलाई जाने वाली सरकार लोगों की सेवा नहीं कर सकती, बल्कि यह सिर्फ एक मजबूर सरकार दे सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग के शासनकाल में हमने टूजी जैसे बड़े घोटाले देखे थे. अब तीसरा ‘जी’ (गांधी) भी आ गए हैं...अब हमारे पास प्रियंका जी (गांधी) हैं. फिर घोटाले का आकार क्या होगा? ’’


अमित शाह ने कहा, ‘‘इसलिए अब, वी (कांग्रेस) टू जी और तीसरे जी को शामिल कर कहीं अधिक भ्रष्टाचार करना चाहती है.’’


यह भी पढ़ें-

राहुल की ‘गारंटीड इनकम योजना’ पर बोलीं मायावती, कहीं ये मोदी सरकार की योजनाओं की तरह नकली तो नहीं?


एक मां की तरफ से पूछे गए सवाल पर बोले पीएम मोदी- ‘ये PUBG वाला है क्या?’


परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने पेरेंट्स को दिया सफलता का मंत्र, पढ़ें 10 खास बातें


यूपी: 2014 के आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस रायबरेली-अमेठी सहित इन 15 सीटों पर देगी बड़ी टक्कर


वीडियो देखें-