'खून की नदियां छोड़ो, कंकड़ चलाने की हिम्मत नहींं है', अमित शाह ने बताया जम्मू-कश्मीर में क्या-क्या बदला?
Amit Shah On J&K: अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी कम हो गई और आतंकवादी घटना 92 फीसदी कम हो गई. एरिया डोमिनेशन बढ़ा. 33 साल के बाद घाटी में थियेटर में नाइट शो चला.
Amit Shah On J&K: राज्यसभा में अमित शाह ने मंगलवार (17 दिसंबर, 2024) को कांग्रेस पर जोरदार तरीके से निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के लिए लोहे का जिगर चाहिए. जब 2019 में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने एक ही झटके से, इसी सदन में 370 और 35(ए) को समाप्त कर दिया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इसी सदन में कहा जाता था कि खून की नदियां बह जाएंगीं. खून की नदियां छोड़ो कंकड़ चलाने की किसी की हिम्मत नहीं है.
अमित शाह ने कहा कि इसके बाद 35 हजार पंचायत के सदस्य आजादी के बाद चुनकर आए. जम्मू-कश्मीर में 2 करोड़ 11 लाख पर्यटक एक साल में आए. पत्थरबाजी कम हो गई और आतंकवादी घटना 92 फीसदी कम हो गई. एरिया डोमिनेशन बढ़ा. 33 साल के बाद घाटी में थियेटर में नाइट शो चला, 34 साल के बाद ताजिया का जुलूस निकला. घाटी में पहाड़ी, गुजर, बकरवाल और वाल्मीकि को आरक्षण मिला और घाटी के हर घर पर हर घर तिरंगा अभियान भी चला. अमित शाह ने कहा कि श्रीनगर में फॉर्मूला 4 कार रेसिंग हुई. लाल चौक पर तिरंगा फहरता है. निर्यात रैंकिंग में कश्मीर सभी यूटी में नंबर 1 पर रहा.
‘तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई’
अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान से आए विस्थापित, घाटी से आए विस्थापित और पश्चिमी पाकिस्तान से आए हुए विस्तापितों को 80 हजार करोड़ रुपये दिया गया और एक लाख 19 हजार करोड़ का निवेश घाटी में आया है. वह बोले, “ये पूछते हैं कि 370 हटाने से क्या हो गया. बताता हूं. इससे आपकी तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई है.”
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
वहीं अमित शाह ने राहुल गांधी को लेकर कहा, “54 साल के युवा हवा में बात करके कहते हैं संविधान बदल देंगे. इसका प्रावधान संविधान में ही है. 16 साल में हमने 22 परिवर्तन किए. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने परिवर्तन किए. आज जब 75 साल के समय के बाद, संविधान को स्वीकार करने के बाद पीछे मुड़कर देखते हैं तो सरदार पटेल का मैं धन्यवाद करना चाहता हूं कि उनके अथक परिश्रम के कारण आज एक होकर देश मजबूती के साथ दुनिया के सामने खड़ा है."
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने राज्यसभा में ऐसा क्या कहा, जो गुस्से में लाल होकर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- तुम कायर हो