Amit Shah On Opposition: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को अहम बिल पर चर्चा करनी चाहिए थी, लेकिन उस वक्त विपक्षी दल उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे थे.
गृहमंत्री ने कहा, ''संसद में पिछले दिनों ही क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले बिल पास हुए. देश के संविधान के मुताबिक क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम चले और नई तकनीक को अपनाया जाए, इसलिए ये नए कानून बने हैं.''
उन्होंने कहा, "हमने ये नए बिल बनाने से पहले बहुत सारे स्टेक होल्डर्स से बात की. दुर्भाग्य की बात है विपक्ष ने बहाना बनाकर इन बिलों पर चर्चा से किनारा कर लिया, जबकि हम चाहते थे कि विपक्ष भी इन बिलों पर अपनी बात रखे.''
'इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते अमित शाह ने चंडीगढ़ में कहा कि प्रमुख कांग्रेस नेता ने उपराष्ट्रपति की नकल करते हुए विपक्षी सांसद का वीडियो बनाया, इससे अधिक निंदनीय कुछ नहीं हो सकता. यह दुर्भाग्य की बात है कि जिस वक्त विपक्षी दल के नेता उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे थे, तब राहुल गांधी उनका वीडियो बना रहे थे.
उन्होंने कहा, "जो हमें उपदेश देते हैं. उन्हें मैं कहता हूं की आपने संविधान की परंपराओं पर आघात किया है और देश की जनता ये सब देख रही है. बीजेपी ने कभी देश के संवैधानिक पदों और उन पर बैठे लोगों का इस तरह मजाक नहीं उड़ाया है."
गृहमंत्री ने कहा कि आज करीब 400 करोड़ की योजनाओं से स्वच्छता, शिक्षा, सुरक्षा, आवासीय सुविधाएं और उच्च शिक्षा के परियोजना को आगे बढ़ाया गया है. यहां की सुरक्षा के लिए कुछ वाहनों को भी जोड़ा गया है और लगभग 744 युवाओं को सहायक उप निरीक्षक, कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 'कुछ सांसद खुद कह रहे थे कि मुझे निलंबित कर दो...', 146 सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का दावा