जम्मू-कश्मीर में कब होंगे विधानसभा चुनाव? बारामूला की रैली में अमित शाह ने कही ये बात
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बारामूला की रैली में जम्मू-कश्मीर के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने भाषण में यह भी बताया कि चुनाव कब करवाए जाएंगे.
Amit Shah Baramulla Rally: बुधवार (5 अक्टूबर) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा संशोधित मतदाता सूची के प्रकाशन की कवायद पूरी होने के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. अमित शाह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने कहा, "हमने एक राजनीतिक प्रक्रिया शुरू की है. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि एक बार चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची प्रकाशित करने का काम पूरा हो जाने के बाद, चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ कराए जाएंगे और आपके अपने चुने हुए प्रतिनिधि यहां शासन करेंगे."
शाह के निशाने पर अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेताओं और गांधी परिवार को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पहले केवल तीन परिवार - अब्दुल्ला, मुफ्ती और गांधी - सत्ता में हुआ करते थे, लेकिन परिसीमन के बाद "आपके अपने प्रतिनिधि" चुनाव जीतेंगे. शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के नेटवर्क को लगभग समाप्त कर दिया है.
अमित शाह ने आगे कहा, "अगर कोई आपके इलाके में आतंक (Terrorism) का समर्थन करता है, तो कृपया उसे समझाएं कि आतंकवाद से कश्मीर को कोई फायदा नहीं होगा. कश्मीर को लोकतंत्र, यहां स्थापित होने वाले उद्योगों और अन्य विकास कार्यों से फायदा होगा.
'मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता'
अपने भाषण में अमित शाह ने पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बातचीत की वकालत करने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कुछ लोग मुझे पाकिस्तान से बात करने की सलाह देते हैं, लेकिन मैं पाकिस्तान से बात नहीं करना चाहता. मैं बारामूला के गुर्जरों और बकरवालों और कश्मीर के युवाओं से बात करना चाहता हूं." युवाओं से बंदूक छोड़ने की अपील करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उन्हें आतंकवाद के रास्ते पर नहीं बल्कि विकास के रास्ते पर चलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू- कश्मीर दौरे की 10 बड़ी बातें