Amit Shah Bihar Tour: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर आज बिहार के सारण जिले के सिताब दियारा स्थित उनके पैतृक गांव जाएंगे. शाह दोपहर 12 बजे सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा किया गया है. दौरे को लेकर स्थानीय बीजेपी नेताओं में काफी उत्साह दिख रहा है. वहीं, एक्सपर्ट का कहना है कि अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक ज्यादा लगता है.


पिछले महीने पूर्णिया और किशनगंज का किया था दौरा  


इसी साल अगस्त महीने में बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान राज्य में भाजपा के सत्ता से बाहर होने के बाद से अमित शाह की यह दूसरी बिहार यात्रा है. गृह मंत्री ने सितंबर महीने में सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया और किशनगंज जिलों में दो दिन बिताए थे. अपने इस पिछले दौरे के तहत हुए कार्यक्रमों में उन्होंने एक सार्वजनिक सभा और पार्टी कार्यकर्ताओं के बैठक की थी. उन्होंने पिछले दौरे पर जनसभा में बिहारी के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के जनादेश के साथ विश्वासघात करने की बात कही थी.


ऐसा रहेगा अमित शाह का शेड्यूल



  • सुबह 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये सारण के लिए निकलेंगे.

  • दोपहर 12 बजे सारण में जयप्रकाश नारायण की जयंती को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे वाराणसी वापस चले जाएंगे.

  • वहां एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा अमित शाह सर्किट हाउस आएंगे.

  • अमित शाह काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर सकते हैं.

  • बताया जा रहा है कि अमित शाह सर्किट हाउस में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक भी कर सकते हैं.

  • कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी रात 9:30 बजे वाराणसी से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे.


ये भी पढ़ें


मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सैफई पहुंचा, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि