Amit Shah Bihar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. यहां वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. आरा के जगदीशपुर में अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग जंगलराज को नहीं भूल सकते. आईए जानते हैं कि अमित शाह के भाषण की 10 बड़ी बातें...
1. मंच पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित करने के बाद तलवार भेंट किया गया. गृहमंत्री ने तलवार लहरा कर लोगों का अभिनंदन किया.
2. वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव समारोह में गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 77900 तिरंगा एक साथ लहराया गया.
3. एक जगह इतने राष्ट्रध्वज एक साथ फहराना एक विश्व रिकार्ड है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.
4. अमित शाह ने आरा में ऐलान करते हुए कहा कि भारत सरकार वीर कुंवर सिंह के नाम पर स्मारक बनवाएगी. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं तक उनकी वीरगाथा पहुंचनी चाहिए.
5. अमित शाह ने कहा कि हेलीकॉप्टर से मैंने देखा कि यहां से पांच-पांच किलोमीटर तक लोगों के हाथ में तिरंगा है. उन्होंने जगदीशपुर की धरती को युगपुरुषों की धरती बताया.
6. संबोधन के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल पर भी हमला किया. शाह ने जनता से पूछा कि आपको याद नहीं क्या कि आरजेडी के दौर में बिहार में क्या होता था.
7. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि 163 वर्ष पूर्व 80 साल की उम्र के कुंवर सिंह जी ने इस क्षेत्र को अंग्रेज से मुक्ति दिलाई. आज लाखों-लाख लोग उनके लिए आएं हैं, मैं सबको नमन करता हूं.
8. बाबू कुंवर सिंह की भूमि ने एक साथ सर्वाधिक ध्वज लहराकर पाकिस्तान का रिकॉर्ड 57 हजार को आज तोड़ दिया.
9. संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि इतिहासकारों ने कुंवर सिंह को इतिहास में उचित स्थान नहीं दिया.
10. मंच पर अमित शाह ने कहा कि भारत माता की ऐसी जयकार करिए कि गूंज कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाए. इस दौरान उन्होंने मंच से कई बार भारत माता की जय का उद्घोष किया.
ये भी पढ़ें-