Amit Shah Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए अथक परिश्रम करने वाला ‘‘असाधारण प्रशासक’’ बताया.  शाह मंगलवार को 60 साल के हो गए. अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300 से अधिक सीट पर जीत दर्ज की थी.


2019 में उन्हें नयी सरकार में गृह मंत्री बनाया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने छह जुलाई, 2021 को जब सहकारिता मंत्रालय का गठन किया तो अमित शाह को सहकारिता मंत्री का दायित्व भी मिला. सहकारिता क्षेत्र में अमित शाह का अनुभव विस्तृत एवं व्यापक है जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी.


'बीजेपी के लिए किया जीवन समर्पित' 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'अमित शाह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह एक मेहनती नेता हैं जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है.'  उन्होंने कहा, 'शाह ने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और वह विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.'  


अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को मुंबई में रह रहे एक गुजराती परिवार में, कुसुम बेन और अनिलचंद्र शाह के घर हुआ. अमित शाह के दादा गायकवाड़ के बड़ौदा स्टेट की एक छोटी रियासत मानसा के नगर सेठ थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शाह को अत्यंत कर्मठ एवं परिश्रमी नेता बताया और कहा कि वह भारत की आंतरिक सुरक्षा को सशक्त करने में पूरे मनोयोग से जुटे हुए हैं.  


राजनाथ सिंह और एस जयशंकर ने भी दी बधाई


उन्होंने कहा, 'वह भारत और भाजपा दोनों के विकास एवं उत्थान के लिए जिस तरह का परिश्रम कर रहे हैं, वह सराहनीय है. मैं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.'  भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति शाह का परिश्रम, समर्पण और संगठनात्मक कुशलता भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है. उन्होंने कहा, 'देश के गृहमंत्री के रूप में राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा में आपका उल्लेखनीय योगदान अविस्मरणीय है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व यशस्वी जीवन की कामना करता हूं.'  


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'राष्ट्र की सुरक्षा, विकास एवं सशक्तीकरण में आपका योगदान बहुमूल्य है. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूं.'


ये भी पढ़ें:


BJP New President: एक्सटेंशन पर हैं नड्डा, BJP को कब मिलेगा नया अध्यक्ष, सामने आ गया बड़ा अपडेट