'7 परिवारवादी दलों का गठजोड़ है INDIA, सबका लक्ष्य बेटों को PM-CM बनाना', अमित शाह ने यूं सोनिया से लालू तक को लपेटा
BJP National Convention: दिल्ली में बीजेपी का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है. इस कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं.
Amit Shah on INDIA Alliance: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवारवाद के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. रविवार (18 फरवरी, 2024) को उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया का एकमात्र बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना है, जबकि बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का टारगेट रखते हैं. बीजेपी के फायब्रांड नेता ने ये बातें दिल्ली के भारत मंडपम में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन कही.
अमित शाह ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ विरोध का काम किया है. फिर चाहे वह 370 का मसला हो या फिर यूसीसी. कांग्रेस सिर्फ अपमान करना जानती है. राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे हुए हैं. शनिवार से शुरू हुआ अधिवेशन दो दिनों तक चलने वाला है. रविवार यानी आज इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है. पहले दिन पारित प्रस्ताव में देश की अर्थव्यवस्था और मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास को लेकर बात की गई.
गृह मंत्री श्री @AmitShah का भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधन।#BJPNationalCouncil2024 https://t.co/SombVD8JSn
— BJP (@BJP4India) February 18, 2024
परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है इंडिया गठबंधन: अमित शाह
लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं आज आप सबके माध्यम से बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि अगले चुनाव में दो खेमें आमने-सामने हैं. एक तरफ है पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन और दूसरा है कांग्रेस के नेतृत्व में सारी परिवारवादी पार्टियों का घमंडिया गठबंधन. ये गठबंधन भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक है और एनडीए गठबंधन राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत पर चलने वाला गठबंधन है.
'सात परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है INDIA'
अमित शाह ने कहा कि सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है. ममता बनर्जी चाहती हैं कि उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी सीएम बन जाएं. लालू यादव का मकसद भी अपने बेटे को सीएम बनाना है. इसी तरह से एमके स्टालिन भी चाहते हैं कि उनके बेटे उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु के सीएम बनें. मुलायल सिंह तो अपने बेटे को सीएम बनाकर ही गए हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन सात परिवारवादी पार्टियों का गठबंधन है.
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि इनकी पार्टी में ही लोकतंत्र नही है तो ये देश के लोकतंत्र की रक्षा कैसे करेंगे. विपक्षी गठबंधन और कांग्रेस लोकतंत्र को खत्म करने में लगे रहे, भ्रष्टाचार और परिवारवाद में लगे रहे. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद खत्म करके लोकतंत्र की स्थापना की. आज हम गुलामी के प्रतीकों से मुक्ति पा रहे हैं.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस-आप को घेरा
इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा कि जब कांग्रेस इतना भ्रष्टाचार करती है, तो साथी भला क्यों पीछे रहेंगे. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने शराब घोटाला, मोहल्ला क्लीनिक और न जाने कितने घोटाले किए. उन्होंने कहा कि इन्होंने लोगों के मेडिकल टेस्ट करने में भी घोटाला किया. इसी वजह से आज इनका सारा नेतृत्व कोर्ट और एजेंसियों से दूर भाग रहा है.
बीजेपी में बूथ कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी में बूथ का काम करने वाला एक व्यक्ति देश का राष्ट्रपति भी बन सकता है और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. ये सहूलियत केवल बीजेपी में ही उपलब्ध है, क्योंकि हमने हमारी पार्टी को लोकतांत्रिक पार्टी बनाकर रखा है. उन्होंने कहा कि इस देश की राष्ट्रपति एक जनजातीय परिवार से आती हैं. प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने एक गरीब आदिवासी बेटी को महामहिम द्रौपदी मुर्मू बनाकर सभी जनजातियों का सम्मान किया. इस देश का उप राष्ट्रपति एक किसान का बेटा है.
प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने पर कांग्रेस पर बोला हमला
बीजेपी नेता और गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होने को लेकर भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मैं आज यहां से कांग्रेस को चेतावनी देना चाहता हूं कि आप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा कर केवल इस ऐतिहासिक पल का हिस्सेदार बनने से ही नहीं कतराएं हैं, बल्कि आपने देश को महान बनाने की प्रक्रिया से खुद को दूर कर लिया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता ये देख भी रही है और याद भी रख रही है.
यह भी पढ़ें: अमित शाह की हुंकार, विपक्ष पर प्रहार- मोदी जी संवेदनशील, कांग्रेस की सियासत दिशाहीन