Amit Shah High Level Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में गुरुवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से जुड़े मुद्दों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) बुलाई गई. यह बैठक राजधानी दिल्ली में स्थित अमित शाह के नॉर्थ ब्लॉक स्थित उनके दफ्तर में बुलाई गई थी. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार (NSA) अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, सेना प्रमुख मनोज पांडे, रॉ प्रमुख सामंत गोयल, सीआरपीएफ के महानिदेशक जनरल कुलदीप सिंह, बीएसएफ चीफ पंकज सिंह समेत एनआईए के डीजी दिनकर गुप्ता भी शामिल हुए.
सूत्रों के मुताबिक, इस हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा इस बैठक में पाकिस्तान (Pakistan) से हो रही लगातार घुसपैठ को रोकने की कोशिश पर मंथन किया गया.
इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
अमित शाह की अध्यक्षता में आज बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के हालात, कश्मीरी पंडितों और गैर-स्थानीय कर्मचारियों पर आतंकी हमलों समेत सीमा पार से आतंकवादी घुसपैठ जैसे अहम मुद्दों के लेकर चर्चा की गई. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से घाटी में गैर-कश्मीरियों को आतंकवादी निशाना बनाकर उनकी हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिसके कारण वहां गैर-कश्मीरियों में दहशत का माहौल है.
वहीं, सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों को मतदाता सूची में शामिल किए जाने के फैसले के बाद से ही घाटी में सियासी पारा बढ़ने लगा है. बुधवार को नेशलन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी.
अमरनाथ यात्रा से पहले बुलाई थी हाई लेवल मीटिंग
गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में जम्मू कश्मीर के हालात पर यह पहली उच्च स्तरीय बैठक थी. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इससे पहले 17 मई और 3 जून को अमरनाथ यात्रा के शुरु होने से पहले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और आतंवादियों द्वारा टारगेट किलिंग को लेकर समीक्षा बैठक (Review Meeting) बुलाई थी.