Union Home Minister Amit Shah hoisted the Tiranga: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत बुधवार, 14 अगस्त को अपने आवास पर तिरंगा फहराया. इस बीच 'विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस' के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने बंटवारे की वजह से अपनी जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी. 


गृह मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, मोदी जी के 'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत पूरा देश तिरंगामय हो रहा है. आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा लहरा कर देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले नायकों को याद किया. तिरंगा करोड़ों देशवासियों की एकता, निष्ठा व गौरव का प्रतीक बन अनंत काल तक लहराता रहेगा.






सीएम योगी ने भी फहराया तिरंगा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत लखनऊ में अपने आवास पर तिरंगा फहराया और उसके साथ सेल्फी ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत नागरिकों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की थी. 28 जुलाई को 112वीं 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी भारतीयों से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए 'हर घर तिरंगा' अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान किया था. 


 






ये भी पढ़ें:


Ram Rahim Release: क्या हरियाणा चुनाव के लिए ही जेल से बाहर आया राम रहीम? जानें क्यों उठ रहा ये सवाल