Amit Shah Slams Pawan Khera On PM Modi Remark: बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (20 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तंज पर एतराज जताया. उन्होंने पीएम मोदी के लिए खेड़ा के शब्द चयन की खासी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेता बनने के बाद से उनके नेताओं स्तर गिरता जा रहा है. उन्होंने ये बातें नगालैंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मून टाउन में बीजेपी की रैली के दौरान कहीं.
'कांग्रेस लोकसभा 2024 के बाद टेलीस्कोप से भी नहीं दिखेगी'
अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस प्रवक्ता ने (प्रधानमंत्री के लिए) जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है और देश भर के लोगों ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है. राहुल गांधी आप देखेंगे कि कांग्रेस लोकसभा 2024 चुनाव के बाद टेलीस्कोप से भी दिखाई नहीं देगी. लोग बैलेट बॉक्स के जरिए जवाब देंगे"
इस दौरान शाह ने न तो पीएम मोदी के लिए बोले गए आपत्तिजनक शब्द का जिक्र किया और न ही कांग्रेस नेता का नाम लिया, लेकिन बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह हाल ही में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) के प्रधानमंत्री को नरेंद्र गौतमदास मोदी (Gautamdas Modi) कहे जाने का जवाब है.
'देश के 80 करोड़ गरीबों के जीवन में खुशियां लाए हैं पीएम'
दरअसल पवन खेड़ा ने गौतम अडानी के नेतृत्व वाले व्यापारिक समूह से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था. प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है. दामोदरदास उनके पिता का नाम है. देश के अनेक हिस्सों में मुख्य नाम और उपनाम के बीच में पिता के नाम को रखने की आम परंपरा है.
गृहमंत्री शाह ने कहा कि दुनिया भर में प्रधानमंत्री का सम्मान किया जाता है क्योंकि वो देश के 80 करोड़ गरीबों के जीवन में खुशियां लाए हैं और देश की सुरक्षा और विकास सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा, 'हमारे इतने प्यारे प्रधानमंत्री के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए और सार्वजनिक जीवन के मानकों के बारे में फ्रिकमंद सभी लोगों के लिए फ्रिक का मसला है कि राहुल गांधी के पार्टी नेता बनने के बाद से कांग्रेस पदाधिकारियों का स्तर गिरता जा रहा है."
ये भी पढ़ेंः Adani Hindenburg Row: ‘यारी है ईमान मेरा... यार मेरी जिंदगी’, अडानी को लेकर कांग्रेस ने इस तरह किया पीएम मोदी पर हमला