नई दिल्लीः देश के महान धावकों में से एक फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह कोरोना से अपनी जंग हार गए हैं. मिल्खा सिंह का 91 साल की उम्र निधन हो गया. मिल्खा सिंह के निधन की खबर सामने आने के बाद देश की बड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर अपनी संवेदना प्रकट की है.


गृहमंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि


गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'भारत देश महान धावक द फ्लाइंग सिख श्री मिल्खा सिंह जी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है. उन्होंने विश्व एथलेटिक्स पर एक अमिट छाप छोड़ी है. राष्ट्र उन्हें हमेशा भारतीय खेलों के सबसे चमकते सितारों में से एक के रूप में याद रखेगा. उनके परिवार और फैंस के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'






प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक


अमित शाह के ट्वीट से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए मिल्खा सिंह की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'हमने एक महान खिलाड़ी को खो दिया है. भारतीयों के दिलों में मिल्खा सिंह के लिए खास जगह थी. उन्होंने लोगों को अपने व्यक्तिव से प्रेरित किया. मैं उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं.'






बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद मिल्खा सिंह का चंडीगढ़ के PGI में इलाज चल रहा था. जहां बुधवार को मिल्खा सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी. वहीं अचानक तबियत बिगड़ने और ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद उन्हें PGI के ICU में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इससे पहले इसी सप्ताह मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का भी कोरोना से संक्रमित होने के बाद निधन हो गया था.


इसे भी पढ़ेंः
Mood of Nation Survey LIVE: कोरोना की मार के बीच सरकार ने दिया कितना साथ? जानें, क्या है मूड ऑफ द नेशन


गृह मंत्रालय में हाई-लेवल मीटिंग, जम्मू कश्मीर के DGP और NSA डोभाल समेत इन आला अधिकारियों संग अमित शाह कर रहे बैठक