Amit Shah Corona Positive LIVE Updates- थोड़ी देर में जारी किया जाएगा अमित शाह का हेल्थ बुलेटिन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इस बात की जानकारी दी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जो लोग उनके संपर्क में आए हैं उन्हें जांच करवा लेने की अपील की है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 02 Aug 2020 07:27 PM
केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया कि वह एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे. उन्हें डॉक्टरों ने सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले जाएं.
थोड़ी देर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा. अस्पताल के सूत्रों ने इस बात की जानकारी थी. अभी कुछ जांच किए जाने बाकी हैं. इसके बाद हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के तुरंत ठीक होने की कामना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’अमित शाह जी के तुरंत ठीक होने की कामना करता हूं.’’
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम गृहमंत्री अमित शाह को देखने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल जाएगी.
अमित शाह के जितने भी स्टाफ हैं उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. आज और कल में सभी सरकारी और गैर सरकारी स्टाफ का टेस्ट होगा. माना जा रहा है कि जितने भी राजनेता उनके संपर्क में आए हैं वे अपना टेस्ट करवाएंगे.
अमित शाह को मेदांता हॉस्पिटल के रूम नंबर 4710 में रखा गया है. रविवार शाम चार बजकर 24 मिनट पर शाह को अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल के 14वें फ्लोर के रूम में वे भर्ती हैं. डॉक्टर सुशील कटारिया की निगरानी में उनका इलाज होगा.
राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’ अमितजी, हर चुनौती के सामने आपकी दृढ़ता और इच्छाशक्ति एक मिसाल रही है. कोरोना वायरस की इस बड़ी चुनौती पर भी आप निश्चित रूप से विजय प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. आप जल्द से जल्द स्वस्थ हों, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है.’’

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. उन्हें दिल्ली के एम्स और गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती होने की सलाह दी गई थी जिसमें से उन्होंने मेदांता में भर्ती होने में हामी भऱी.


खुद ट्वीट कर दी जानकारी


बता दें कि कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘’ कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं.’’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.