नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज़ करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को 'आप' प्रमुख को दिल्ली के शाहीन बाग जाने की चुनौती दी, ताकि विधानसभा चुनाव में लोग यह फैसला कर सकें कि उन्हें किसे वोट देना है. शाहीनबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.


बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 'संर्कीण गलियारा काटने की कोशिश' और पूर्वोत्तर को शेष भारत से तोड़ने की टिप्पणी के आरोप में जेएनयू के छात्र शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. उत्तर पश्चिम दिल्ली के रिठाला में एक चुनावी सभा में शाह ने कहा, ''मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि क्या वह शरजील इमाम को पकड़वाने के पक्ष में हैं या नहीं? क्या आप शाहीनबाग के लोगों के साथ हैं या नहीं, कृपया दिल्ली के लोगों को बताएं.'' इमाम शाहीनबाग में प्रदर्शन के शुरुआती आयोजकों में से एक था.


शाह ने कहा, ''आप लोग ('आप' नेता) कहते हैं कि आप शाहीनबाग के साथ हैं. अगर आप में हिम्मत है तो जाइए और उनके साथ बैठिए. और दिल्ली को फैसला लेने दीजिए.'' शाह ने पिछले हफ्ते उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उनकी उस टिप्पणी के लिए निशाना साधा था जिसमें सिसोदिया ने कहा था कि वह शाहीन बाग के साथ खड़े हैं.


CM केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार


गृह मंत्री के सवाल के ठीक बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने पूछा कि आप उसे (शरजिल) गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? केजरीवाल ने कहा, ''शरजील ने असम को देश से अलग करने की बात कही. ये बेहद गंभीर है. आप देश के गृह मंत्री हैं. आपका यह बयान निकृष्ट राजनीति है. आपका धर्म है कि आप उसे तुरंत गिरफ्तार करें. उसे ऐसा कहे दो दिन हो गए. आप उसे गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहे? क्या मजबूरी है आपकी? या अभी और गंदी राजनीति करनी है?''


बता दें कि शरजील ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान शाहीन बाग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में भड़काऊ भाषण दिया था. भाषणों में उसे सीएए के मद्देनजर असम को भारत से अलग करने के बारे में बोलते हुए सुना गया है. इसको लेकर शरजील के खिलाफ देशद्रोह और सख्त आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के केस दर्ज किए गए हैं हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें-


शरजील इमाम को लेकर CM केजरीवाल का अमित शाह पर पलटवार, कहा- आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे?