बेंगलुरु: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. कर्नाटक में बाढ़ के चलते 31 लोगों की मौत हो चुकी है और चार लाख से अधिक लोग बेघर हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह चेन्नई से विशेष विमान के जरिये बेलागावी में सांब्रा एयरपोर्ट पर पहुंचे और सेना के विमान में सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों के सर्वेक्षण के लिये रवाना हो गए.


राज्य के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और सुरेश अंगाड़ी, राज्य सभा सदस्य प्रभाकर कोरे और हुक्केरी से बीजेपी विधायक उमेश कत्ती भी शाह के साथ थे. इससे पहले एक अधिकारी ने कहा था कि गृह मंत्री बेलागावी जिले में बाढ़ के हालात की समीक्षा करेंगे.





कर्नाटक के 17 जिलों के 80 तालुकाओं में पिछले हफ्ते आई बाढ़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और चार लाख से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. राज्य की लगभग सभी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का सबसे ज्यादा प्रभाव बेलागावी, बगलकोट, विजयपुरा, गडा़ग, उत्तर कन्नड़, रायचूर, यदिगीर, दक्षिण कन्नड़, उडुपी, चिकमंगलूर और कोडागू जिलों पर पड़ा है. अमित शाह ने महाराष्ट्र के सतारा, सांगली और कोल्हापुर में भी बाढ़ प्रभावित इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया.


आर्थिक विकास से हटकर केवल राजनीति तक सिमट गया है बीजेपी सरकार का एजेंडा- ममता बनर्जी


यह भी देखें