Amit Shah Speech: 'डेढ़ से दो-महीने छुट्टियां मनाने विदेश जाते थे, पैसा...', अमित शाह का महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला पर आरोप
Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (23 जून) को श्रीनगर में दावा किया कि पहले लोगों का पैसा खा लिया जाता था.
Amit Shah Speech: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार (23 जून) को पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला का नाम लिए बिना उन पर तंज कसा.
बीजेपी नेता अमित शाह ने श्रीनगर में कहा, ''जम्मू कश्मीर में कई लोग ऐसे हैं, जिनके विदेश में आलीशान मकान हैं, यह पैसा कहां से आया. कई लोग गर्मियों में डेढ़ से दो महीने छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाते थे. पैसा कहां से आया? यह पैसा गरीबों और किसानों का था.''
उन्होंने कहा कि पहले जो पैसा आता था वो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता था, लेकिन लोगों के पास नहीं जाता था. अब हम डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के पास धन भेज रहे हैं.
अमित शाह ने क्या कहा?
शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गरीबों और किसानों के लिए दिया जाने वाला धन अब सीधे उनके पास जा रहा है, जो इसके हकदार हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिवर्तन आ रहा है. यहां के युवाओं से मैं विशेषकर अपील करना चाहता हूं कि आप परिवर्तन के साथ जुड़ जाए. पत्थर चलाने में हमारा भविष्य नहीं है. हाथ में हथियार पकड़ने में हमारा भविष्य नहीं है.
शाह शुक्रवार ने को ही जम्मू में जनसभा को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला की नेशनल कांफ्रेंस और मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पर भी निशाना साधते हुए सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण 42 हजार लोगों की मौत की जिम्मेदारी कौन लेगा?
उन्होंने दावा भी किया कि 2019 में संविधान के अनुच्छेद-370 से जुड़े प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद एक नया जम्मू-कश्मीर आकार ले रहा है, जहां आतंकवादी गतिविधियों में 70 प्रतिशत की कमी आई है और पत्थरबाजी की घटनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- 'विपक्ष कितना भी एकजुट हो जाए 2024 में मोदी का PM बनना तय'- अमित शाह ने किया जीत का दावा