Amit Shah On Rahul Gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी के लोकतंत्र को लेकर ब्रिटेन में दिए गए बयान पर शनिवार (18 मार्च) को उन पर हमला बोला. उन्होंने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि वो भी देश की राजनीति के बारे में विदेश में नहीं बोलती थीं. 


अमित शाह ने दिल्ली में कहा कि इंदिरा गांधी आपातकाल के बाद इंग्लैंड गई थीं और उस वक्त शाह आयोग का गठन हुआ था. इस दौरान इंदिरा गांधी को जेल भेजने के प्रयास चल रहे थे. शाह ने कहा कि कुछ पत्रकारों ने (इंग्लैंड में) उनसे (इंदिरा गांधी) सवाल किया कि उनका देश कैसा चल रहा है, जिस पर उन्होंने कहा था कि हमारे बीच कुछ समस्याएं हैं, लेकिन मैं उन पर यहां कुछ नहीं कहना चाहती. मेरा देश ठीक चल रहा है. मैं कुछ भी अपने देश के बारे में बात नहीं करूंगी. यहां मैं एक भारतीय हूं. 


संसद में चल रहे गतिरोध पर क्या कहा? 


शाह ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में कहा कि ऐसे कई मुद्दे हैं, जो राजनीति से ऊपर हैं और यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी विदेशी धरती पर घरेलू राजनीति पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था. उ्न्होंने संसद में चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि पक्ष और विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ बैठें. उन्हें दो कदम आगे आना चाहिए और हम उससे भी दो कदम आगे बढ़ाएंगे. संसद चलेगी, लेकिन आप केवल रिपोर्टर सम्मेलन कीजिए और कुछ न कीजिए, ऐसा नहीं चलता.


राहुल गांधी ने क्या कहा था? 


राहुल गांधी ने ब्रिटेन दौरे के दौरान कहा था कि पीएम मोदी की सरकार में लोकतंत्र पर बर्बर हमला हो रहा है. उन्होंने दावा किया था कि विपक्ष के संसद में बोलने पर माइक बंद कर दिए जाते हैं. पीएम मोदी की सरकार में अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है. 


ये भी पढ़ें- Budget Session 2023: सदन में बीजेपी के राहुल गांधी शेम-शेम के नारे, खरगे बोले- 'नड्डा ही हैं राष्ट्रविरोधी' | 10 बड़ी बातें