गृह मंत्री अमित शाह ने BJP फंड में दिए 2 हजार रुपये, लोगों से की ये अपील
BJP Donation Campaign: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी को 2 हजार रुपये देते हुए लोगों से 'राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह किया.
BJP Donation Campaign: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान को लेकर रविवार (3 मार्च, 2024) को 2,000 रुपये दिए. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हर किसी का योगदान जरूरी है.
बीजेपी नेता अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है.आइए हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर नमो (NaMo) ऐप का उपयोग करके #DonationForNationBuilding को एक राष्ट्रव्यापी अभियान बनाएं.''
Every person's support is crucial to building a Viksit Bharat. Under the leadership of Modi Ji, the BJP has been working towards making Bharat a developed nation.
— Amit Shah (@AmitShah) March 3, 2024
Let us all stand shoulder-to-shoulder and make the #DonationForNationBuilding a nationwide campaign using the NaMo… pic.twitter.com/hzwtXL5dms
पीएम मोदी ने भी दिए दो हजार रुपये
पीएम मोदी ने भी बीजेपी के राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान को लेकर रविवार को 2,000 रुपये का योगदान दिया. उन्होंने कहा, “मुझे बीजेपी के अभियान में योगदान करने और एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने को लेकर खुशी हो रही है. मैं सभी से नमो ऐप के माध्यम से ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान’ का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं!”
I am happy to contribute to @BJP4India and strengthen our efforts to build a Viksit Bharat.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 3, 2024
I also urge everyone to be a part of #DonationForNationBuilding through the NaMoApp! https://t.co/hIoP3guBcL pic.twitter.com/Yz36LOutLU
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर योगदान के रसीद की तस्वीर भी शेयर की. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता पार्टी फंड में पैसे दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 'सोच समझकर दें बयान, विवाद से भी बचें,' लोकसभा चुनाव के पहले PM मोदी की मंत्रियों को सख्त हिदायत!