BJP Donation Campaign: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान को लेकर रविवार (3 मार्च, 2024) को 2,000 रुपये दिए. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में हर किसी का योगदान जरूरी है.  


बीजेपी नेता अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रही है.आइए हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर नमो (NaMo) ऐप का उपयोग करके #DonationForNationBuilding को एक राष्ट्रव्यापी अभियान बनाएं.'' 






पीएम मोदी ने भी दिए दो हजार रुपये
पीएम मोदी ने भी बीजेपी के राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान को लेकर रविवार को 2,000 रुपये का योगदान दिया. उन्होंने कहा, “मुझे बीजेपी के अभियान में योगदान करने और एक विकसित भारत के निर्माण के हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने को लेकर खुशी हो रही है. मैं सभी से नमो ऐप के माध्यम से ‘राष्ट्र निर्माण के लिए दान अभियान’ का हिस्सा बनने का भी आग्रह करता हूं!”






पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर योगदान के रसीद की तस्वीर भी शेयर की. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेता पार्टी फंड में पैसे दे चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- 'सोच समझकर दें बयान, विवाद से भी बचें,' लोकसभा चुनाव के पहले PM मोदी की मंत्रियों को सख्त हिदायत!