EZC Meet: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह की अहम बैठक आज, इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी मुलाकात
EZC Meeting: जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे.
![EZC Meet: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह की अहम बैठक आज, इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी मुलाकात Amit Shah Eastern Zonal Council meeting in Kolkata Chief Ministers of these states will meet EZC Meet: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में अमित शाह की अहम बैठक आज, इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी मुलाकात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/7a38d53907a898122d85fcf5ac0b1dce1671244635269607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah in Kolkata: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार (17 दिसंबर) को ईस्टर्न जोनल काउंसिल में आने वाले पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और सिक्किम के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. ये बैठक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित की जा रही है. बैठक की अध्यक्षता करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री कोलकाता पहुंच चुके हैं.
पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम और ओडिशा राज्य शामिल हैं. इस बैठक में सुरक्षा, अंतर्राज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और 'कनेक्टिविटी' के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमित शाह शुक्रवार (16 दिसंबर) की शाम कोलकाता पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राज्य के मंत्री सुजीत बोस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था.
बैठक में शामिल नहीं होंने नीतीश कुमार
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रख रहे हैं. पिछले दिनों जी20 को लेकर पीएम मोदी की ओर से बुलाये गये बैठक में भी नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए हैं. वैसे बाद में हुई ऑन लाइन बैठक में शामिल हुए थे.
बीजेपी नेताओं के साथ भी बैठक की
इससे पहले शुक्रवार (16 दिसंबर) की शाम को अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ बैठक और पंचायत चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की. केंद्रीय गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष सहित बंगाल बीजेपी इकाई के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. बैठक में हुगली की सांसद लॉकेट चक्रवर्ती और आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल भी मौजूद थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)