Amit Shah Eastern Zonal Council Meeting: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में शनिवार (17 दिसंबर) सुबह करीब 11 बजे कोलकाता (Kolkata) स्थित पश्चिम बंगाल सचिवालय में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद (EZC) की बैठक हुई. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की यह 25वीं बैठक थी. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, सिक्किम और ओडिशा राज्य आते हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के उनके समकक्ष हेमंत सोरेन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ओडिशा के कैबिनेट मंत्री प्रदीप अमात बैठक में शामिल हुए. बैठक के करीब दो घंटे तक चलने की संभावना जताई गई थी.
बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में सुरक्षा मामलों के अलावा, अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई. सूत्रों ने बताया कि बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सीमा से सटे बंगाल में घुसपैठ का मुद्दा अहम है और बीएसएफ के सहयोग में कमी है. बैठक में हुई चर्चा के बारे में विस्तृत रिपोर्ट आना बाकी है.
इससे पहले कोलकाता के नबन्ना शनिवार (17 दिसंबर) को सीएम ममता बनर्जी ने गुलदस्ता भेंट करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. वहीं, मीटिंग के दौरान दोनों दिग्गज नेता मुस्कुराते दिखे. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री का बैठक के बाद शिलॉन्ग रवाना होने का कार्यक्रम है.
नीतीश कुमार नहीं हुए शामिल
उम्मीद जताई जा रही थी कि बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे लेकिन उनकी जगह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आए. पिछले दिनों जी-20 की बैठक को लेकर भी निमंत्रण मिलने पर नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. बाद में वह ऑनलाइन माध्यम से बैठक से जुड़े थे.
कोलकाता में बीजेपी नेताओं संग शाह की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (16 दिसंबर) शाम कोलकाता में पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी, जिसमें राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई. बीजेपी नेताओं ने बताया कि शाह ने पश्चिम बंगाल में आगामी पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लिया.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने गृह मंत्री को पश्चिम बंगाल में कानून और व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया है. उन्हें पंचायत चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की जानकारी भी दी गई है. शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंच बनाने का आग्रह किया है.’’ करीब 30 मिनट तक चली इस बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी मौजूद रहे थे.
यह भी पढ़ें- 'गलवान हो या तवांग, भारत की सेनाओं ने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया'- FICCI के AGM में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह