Amit Shah Bihar Visit: बेशक बिहार में बीजेपी और जेडीयू (JDU) मिलकर सरकार चला रही हो, लेकिन दोनों के बीच फिर से रिश्तों में खटास नजर आने लगी है. प्रदेश स्तर पर ऐसे छोटे-मोटे कई मौके आए हैं, लेकिन बाद में ऑल इज वेल का दावा किया गया. लेकिन एक बार फिर से दोनों के बीच बढ़ रही दूरियों के संकेत मिले हैं. हालांकि मीडिया में खबर चलने के बाद इसे बचाने की कोशिश हुई. दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर थे. उनके दौरे के कार्यक्रम में कहीं भी सीएम नीतीश कुमार से मिलने का जिक्र नहीं था. ऐसे में खबरें चलने लगीं कि दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं हैं और इसलिए दोनों नहीं मिलेंगे, लेकिन चीजों को कंट्रोल करते हुए अमित शाह ने अंतिम पलों में सीएम से मिलकर फिलहाल इन अटकलों पर विराम लगा दिया है.
क्यों आए अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह( Amit Shah in Bihar) का यह बिहार दौरा एक दिन का था. वह आज सुबह करीब 10 बजे पटना पहुंचें, जहां से वो सीधे आरा के जगदीशपुर के लिए निकल गए. जगदीशपुर में वह बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बीजेपी द्वारा आयोजित विजयोत्सव में शामिल हुए. इसके बाद वह नारायण मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत कार्यक्रम में शामिल हुए. फिर गया से दिल्ली के लिए निकलने से पहले वह सीएम नीतीश कुमार से मिले.
इन मुद्दों पर भी दिखी है टकराहट
बता दें कि बिहार एनडीए काफी दिनों से गड़बड़ियां दिख रही हैं. दोनों पार्टियों (बीजेपी और जेडीयू) के बीच जातीय जनगणना, विशेष राज्य का दर्जा, शराबबंदी कानून समेत अन्य मुद्दों पर मतभेद जारी है. समय-समय पर पार्टी नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आते हैं. इस कारण बिहार एनडीए गठबंधन के अस्तित्व पर सवाल उठने लगते हैं. हालांकि दोनों दलों के वरिष्ठ नेता किसी भी तरह की गड़बड़ी से इंकार करते हैं.
ये भी पढ़ें