Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ABP न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों को लेकर बातचीत की. इस इंटरव्यू में अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मैं आपको आप पार्टी का चरित्र बताना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि हम कभी राजनीति में नहीं आएंगे. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने वाले लोग हैं. हम राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे.
अमित शाह ने आप नेता संजय सिंह के ईडी और एजेंसी के दुरुपयोग करने के सवाल पर कहा कि हम कभी राजनीति में नहीं आएंगे. हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने वाले लोग हैं. हम राजनीतिक दल नहीं बनाएंगे. उधर, अन्ना बेचारे गए साइड पर आप पार्टी ने अपना दल बना लिया. अमित शाह ने कहा कि आप पार्टी ने कहा था कि हम गाड़ी नहीं लेगे बंगला नहीं लेंगे और सिक्योरिटी भी नहीं लेंगे.
भ्रष्टाचार के मामले में शाह ने AAP को घेरा
उधर शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बंगला तो लिया और सरकारी बंगले को तोड़कर करोड़ो रुपए खर्च करके शीश महल बना लिया. आप पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि हमारी पार्टी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. अब खुद आप पार्टी के मुखिया समेत सभी नेता भ्रष्टाचार के मुकदमे में धर लिए गए. वो कहते हैं कि हम कट्टर ईमानदार है.
मगर, गिरफ्तार होने के बाद भी इस्तीफा देने की मोरल ताकत नहीं है. शाह ने कहा कि वो ऐसा मानते हैं कि अगर मैं इस्तीफा दूंगा तो मेरी पार्टी बिखर जाएगी.
अमित शाह ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा
अमित शाह ने कहा कि आजतक के भारत के इतिहास में ये नहीं हुआ है कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी आरोप में अरेस्ट होने पर मोरल डाउन पर उसने पहले इस्तीफा नहीं दिया. हमारे संविधान में भी इसकी व्यवस्था नहीं है. क्योंकि, संविधान निर्माताओं ने भी इस निर्लज्जता की कभी कल्पना ही नहीं की. कि कोई व्यक्ति अरेस्ट हो जाए और इस्तीफ न दें.
ऐसा प्रोविजन भी नहीं किया कि इस्तीफ देना पड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि सब मानते हैं कि केजरीवाल की कल्पना इस तरह की निर्लज्जता की कल्पना हमारे संविधान निर्माताओं ने नहीं की थी.
केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने पर क्या बोले शाह?
जब अमित शाह से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की सोचने वाले सवाल पर पूछा गया तो अमित शाह ने कहा कि हम कुछ नहीं सोच रहे है. हम उस विषय पर गए नहीं. उन्हें जनता इस्तीफा कराएगी हम नहीं. भ्रष्टाचार के मामले में शाह ने कहा कि अप्रूवल मानने पर माफी नहीं मिलती है केस चलता है. ये गलतफहमी फैलाई जा रहे है.
अमित शाह ने कहा कि सवाल इनके खिलाफ क्या सबूत है ये हाई कोर्ट में अप्रीसिएट हुआ है. हाई कोर्ट ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत है. इसलिए उनके केस को खारिज कर दिया है. अब मीडिया की जगह केजरीवाल को कोर्ट में जिरह करनी चाहिए.
PMLA कानून को लेकर क्या कहा?
अमित शाह ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जो भी टिप्पणियां है सरकार को इस पर जरूर सोचना चाहिए. लेकिन ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के कानून को डायलूट नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि धनशोधन और भ्रष्टाचार के मामले में कोई रियायत नहीं होना चाहिए. शाह ने आगे कहा कि इमरजेंसी से ज्यादा विपक्ष को खत्म करने का प्रयास कभी नहीं हुआ.
आप पार्टी को खत्म करने पर क्या बोले अमित शाह?
जब अमित शाह से पूछा गया कि आप का आरोप है कि बीजेपी उसे खत्म करना चाहती है. इस पर अमित शाह ने कहा कि हम तो इमरजेंसी के भुग्तभोगी हैं. तब तो कोई खत्म हुआ नहीं. ऐसा प्रयास करना ही बेईमानी है. ऐसा प्रयास कोई नहीं कर रहा है. अगर, आप भ्रष्टाचार करते जाओ और आपको कोई हाथ भी न लगाए. क्योंकि आप शोर मचाओगे. ऐसा भी नहीं चलता है.
भ्रष्टाचारियों के BJP में शामिल होने पर क्या कहा?
अमित शाह ने आगे कहा कि मैं कई इंटरव्यू में कह चुका हूं हमने भ्रष्टाचार के मामले में एक भी केस वापस नहीं लिया है. सारे केस अपनी जगह पर हैं. ये सारे केस कोर्ट के सामने हैं. अब इस मामले में कोर्ट को देखना है. अमित शाह ने बताया कि भ्रष्टाचार मामले में सारी चार्जशीट भी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: 'दलितों, आदिवासियों और OBC का आरक्षण मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने दूंगा,' तेलंगाना में बोले PM मोदी