बंगाल, दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना... कहां कितनी सीटें जीत रही BJP, नतीजों से पहले अमित शाह ने बताए फाइनल नंबर
अमित शाह ने दावा किया, तेलंगाना में बीजेपी 17 में 10 सीटें जीतेगी. शाह ने कहा, हम पश्चिम बंगाल में 24 से 30 सीटें जीतने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ओडिशा में 21 में से हमारा लक्ष्य 17 सीटें जीतने का है.
![बंगाल, दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना... कहां कितनी सीटें जीत रही BJP, नतीजों से पहले अमित शाह ने बताए फाइनल नंबर amit shah final prediction for Lok sabha election 2024 west Bengal Telangana Odisha Andhra Pradesh बंगाल, दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना... कहां कितनी सीटें जीत रही BJP, नतीजों से पहले अमित शाह ने बताए फाइनल नंबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/7df4087fdd404db0650aa325577dcb591716965446273916_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amit Shah prediction Lok Sabha Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बड़ा दावा किया. अमित शाह ने कहा, बीजेपी इस बार पूर्वी और दक्षिण भारत में अधिकांश लोकसभा सीटें जीतने जा रही है. अमित शाह ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में राज्यवार आंकड़े बताए.
अमित शाह ने कहा, हमें पश्चिम बंगाल में अहम बढ़त मिल रही है. हम यहां 24 से 30 सीटें (कुल 42 सीटें) जीत सकते हैं. शाह ने कहा, ओडिशा में 21 में से हमारा लक्ष्य 17 सीटें जीतने का है. वहीं, ओडिशा विधानसभा चुनाव में हमारा 147 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य है.
तेलंगाना और आंध्र में कितनी सीटें जीत रही बीजेपी?
अमित शाह ने दावा किया, तेलंगाना में बीजेपी 17 में 10 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा, आंध्र प्रदेश में हमारी गठबंधन सरकार बनने जा रही है. हम लोकसभा चुनाव में भी बड़ी संख्या में सीटें हासिल करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, पूर्वी क्षेत्र बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा को मिलाकर हम सबसे बड़ी पार्टी बन रहे हैं. यह निश्चित है. इतना ही नहीं शाह ने कहा, साउथ के राज्य कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में भी बीजेपी सभी पार्टियों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.
अमित शाह ने कहा, दिल्ली में भी हम सभी 7 सीटें बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना खाता भी खोल पाएगी.
400 पार के टारगेट पर क्या बोले अमित शाह?
अबकी बार 400 पार के टारगेट पर शाह ने कहा, जब हमने 2014 में पूर्ण बहुमत का नारा दिया था, तब भी दिल्ली में बैठे विश्लेषक कह रहे थे, ये मुमकिन नहीं है. लेकिन हमें पूर्ण बहुमत मिला. 2019 में बीजेपी ने 300 प्लस का नारा दिया, लोग कह रहे थे कि ये हो नहीं सकता. अमित शाह ने कहा, मुझे लगता है कि जब हम इस चुनाव में 400 पार करेंगे, तो ये लोग अगले चुनाव तक हम पर विश्वास करने लगेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)