Amit Shah In Gujarat: हम देश के लिए मर नहीं सकते, लेकिन देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता- अहमदाबाद में बोले अमित शाह
Amit Shah In Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री ने लोगों से तिरंगा अभियान को लेकर भी अपील की और कहा कि सिर्फ गुजरात ही नहीं, पूरा देश तिरंगामय हो जाएगा.
Amit Shah In Gujarat: केंद्रीय मंत्री अमित शाह दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. दूसरे दिन रविवार (13 अगस्त) को गृह मंत्री अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा आजादी के 75 साल हो गए. हम देश के लिए मर तो नहीं सकते, क्योंकि देश आजाद हो गया है. लेकिन हमें देश के लिए जीने से कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में नरेंद्र मोदी जी ने सारे देश के अंदर देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का काम किया है. साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों से अपील भी की. अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी ने देश के हर बच्चे और हर युवा के मन में देशभक्ति का ज्वार खड़ा करने का अभियान चलाया था. आज जब हजारों-हजार लोग तिरंगा लेकर चल रहे हैं तो उस अभियान को सफल होते देख रहा हूं.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 15 अगस्त 2022 को देश में एक भी घर ऐसा नहीं था, जिस पर तिरंगा न फहरा हो, किसी ने सेल्फी न ली हो. मोदी जी ने फिर आह्वान किया है. अगर सबके घर पर तिरंगा फहरे, तो पूरा गुजरात और पूरा देश तिरंगा मय हो जाएगा.
पीएम मोदी ने की है अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर तिरंगा अभियान को लेकर अपील की है. पीएम ने लोगों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदलकर अभियान को समर्थन दें. पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 'हर घर तिरंगा आंदोलन की भावना में, चलें अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हैं और देश के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत और गहरा करने की दिशा में अपना सहयोग देते हैं.' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अपनी डीपी बदल दी है. पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट पर तिरंगे झंडे की फोटो लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें