नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कर दी है. आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाकर देश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया, जो नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए चलेगी. इससे पहले दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी. वंदेभारत ट्रेन पूर्णता स्वदेशी आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस है.


मोदी का सपना है कि पूरे देश में हाई स्पीड ट्रेन का जाल बिछे- अमित शाह


इस मौके पर अमित शाह ने कहा, ‘’जम्मू कश्मीर के विकास में वंदे भारत एक्सप्रेस एक मील का पत्थर साबित होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’देश के हर नागरिक और व्यक्ति की आस्था माता वैष्णो देवी के साथ है. आज रेलवे ने हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत की है. ये देश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि पूरे देश में हाई स्पीड ट्रेन का जाल बिछे. मुझे खुशी है कि ये स्वदेशी ट्रेन कटरा के लिए शुरू हो रही  है.’’


दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, शनिवार से कर सकेंगे यात्रा, जानें कितना होगा किराया


गांधीजी के जीवन में रेल का बहुत बड़ा योगदान- अमित शाह


अमित शाह ने आगे कहा, ‘’रेलवे भारतीयों के यातायात का सबसे बड़ा माध्यम है.’’ महात्मा गांधी का उदाहरण देते हुए अमित शाह ने कहा, ‘’गांधीजी के जीवन में रेल का बहुत बड़ा योगदान है. अगर ट्रेन को उनके जीवन से निकाल दिया जाए तो काफी कुछ अधूरा रह जाएगा. उनके महात्मा बनने की घटना भी ट्रेन से ही शुरू हुई. उन्होंने तीसरी श्रेणी में बैठकर यात्रा की और अपनी पढ़ाई भी ट्रेन में करते थे. हर चीज में बापू ने रेलवे का उपयोग किया.’’


अमित शाह ने कहा, ‘’प्रधानमंत्री मोदी भी बापू को मानते हैं और देश की 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी का सपना भी रेलवे से जोड़कर देख रहे हैं. प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया के तहत जो काम किए ये उसका एक उदाहरण है. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त को धारा 370 को हटाकर उसके विकास की राह खोली है. 370 की वजह जो अवरोध था, वो खत्म हो गया. अब जम्मू कश्मीर भी दूसरे राज्यों की तरह तरक्की करेगा.’’






बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा थी कि पूरे देश में हाई स्पीड ट्रेन का एक जाल बिछाया जाए इस कड़ी में रेलवे के चेन्नई कारखाने में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भारत एक्सप्रेस का निर्माण किया गया, जिसे इसी साल दिल्ली से वाराणसी के लिए चलाया गया. वंदेभारत की सफलता को देखते हुए सरकार ने दूसरी बंदे भारत शुरू करने की योजना बनाई.


यह भी पढ़ें-


बापू की जयंती पर बोले औवैसी, गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं मौजूदा गोडसे


बिहार: अगले दो दिन फिर होगी भारी बारिश, पटना में स्कूल बंद, चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी


वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं को तोहफा: आज से दिल्ली से कटरा के बीच दौड़ेगी ‘वंदेभारत एक्सप्रेस’, 8 घंटों में पूरी होगी यात्रा


हरियाणा: बीजेपी ने जारी की 12 उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट, मंत्री राव नरबीर और विपुल गोयल का नाम गायब