नई दिल्लीः देशभर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण बढ़ने का असर इस बार होली के पर्व पर भी पड़ा है. कोरोना के कारण कई राज्यों ने होली को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. वहीं लोग भी सावधानी के साथ होली मना रहे हैं. होली पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने देशवासियों को होली की शुभकामानएं दी हैं.


गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को होली के पर्व की शुभाकामनाएं देते हुए सुख शांति की कामना की. शाह ने होली की शुभाकामनाएं देते हुए ट्वीट किया ''समस्त देशवासियों को ‘होली’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. रंग-उमंग, एकता और सद्भावना का यह महापर्व आप सभी के जीवन में सुख, शांति और सौभाग्य लाए.''


 





दिल्ली सहित कई राज्य में सार्वजनिक होली खेलने पर पाबंदी


देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. जिसकी वजह कई राज्यों में इस बार खुले में होली मनाने को लेकर कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी दिल्ली में होली और इसके बाद आने वाले नवरात्रि के त्यौहार के दौरान सार्वजनिक रूप से समारोह नहीं मनाए जाएंगे. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं.


हरियाणा में कोरोना के मद्देनजर होली का त्योहार सार्वजनिक तौर पर मनाने पर रोक है.वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से हालत सबसे ज्यादा खराब हैं. इसी को देखते हुए बृहन्मुम्बई महानगर पालिका (BMC) ने निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं दी है. सरकार के जरिए जारी दिशानिर्देश के तहत होली और शब-ए-बारात के अवसर सार्वजनिक स्थलों, सार्वजनिक मैदानों, सार्वजनिक पार्क, बाजार और धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगाई गई है. इसके साथ ही छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश और बिहार सहित दूसरे राज्यों में भी कई तरह की पाबंदी लगाई गई है.


यह भी पढ़ें-


आज देश में होली की धूम, कई राज्यों में सार्वजनिक होली खेलने पर पाबंदी, दिल्ली में दोपहर तक मेट्रो सेवा बंद


एंटीलिया केसः सचिन वाजे और मनसुख हिरेन के बीच मर्सिडीज़ कार में 9 मिनट की हुई थी मीटिंग- सीसीटीवी से हुआ खुलासा